Advertisement

बोनी कपूर ने 'अश्लील जोक्स' विवाद पर दिया सख्त बयान, कहा- 'सीमा में रहना जरूरी'

बोनी कपूर ने हाल ही में हुए 'अश्लील जोक्स विवाद' पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी बातें करते समय सीमा का पालन करना चाहिए।

Created By: NMF News
13 Feb, 2025
( Updated: 13 Feb, 2025
01:18 PM )
बोनी कपूर ने 'अश्लील जोक्स' विवाद पर दिया सख्त बयान, कहा- 'सीमा में रहना जरूरी'
फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर बुधवार को ओडिशा पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से विधानसभा कक्ष में उन्होंने मुलाकात की और सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के लिए उन्हें आमंत्रित किया। बोनी कपूर ने मीडिया से बात करते हुए 'अश्लील जोक्स विवाद' पर भी बात की। 

बोनी कपूर ने समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया के दिए अश्लील कमेंट्स पर कहा, “उन्हें अधिकारियों ने फटकार लगाई है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुझे यकीन है, और मैंने सोशल मीडिया पर उनके माफी के वीडियो को भी देखा है, उन्होंने जो कहा है मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं।”

अश्लील जोक्स विवाद पर बोले बोनी कपूर

स्टैंडअप कॉमेडी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर बोनी कपूर ने कहा, "किसी को भी ऐसे बयान से बचना चाहिए। हर किसी को एक सीमा में रहना चाहिए। अपनी सीमाएं खुद तय करनी चाहिए। भले ही आपको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिली हो, आप जानते हैं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि आप अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह समाज में कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है। अपने घर के भीतर आप जो चाहे बोल सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको सावधान रहने और अनुशासित रहने की जरूरत है।”

बंगाल टाइगर्स टीम के मालिक बोनी कपूर ने सीसीएल के बारे में कहा कि ओडिशा के कटक स्थित बारामती स्टेडियम में भी लीग के मैच खेले जाएंगे। यहां पर चार टीमें खेलेंगी। दो मैच हैं। पहला मैच पंजाब दे शेर और भोजपुरी दबंग्स के बीच और दूसरा मैच मुंबई हीरोज और बंगाल टाइगर्स के बीच होगा।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बारे में बोनी कपूर ने कहा, “मलयालम इंडस्ट्री, मराठी फिल्म इंडस्ट्री है, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी है, तो ओडिशा फिल्म इंडस्ट्री क्यों नहीं हो सकती? हमने मुख्यमंत्री के साथ अपनी योजना के बारे में चर्चा की है।”

Input : IANS

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement