Advertisement

पत्रकार से फिल्ममेकर बने प्रीतीश नंदी के निधन से बॉलीवुड पर टूटा दुखों का पहाड़

प्रीतीश नंदी के निधन से आहत फिल्म जगत, करीना कपूर समेत अन्य सितारों ने जताया शोक।

Author
09 Jan 2025
( Updated: 11 Dec 2025
10:37 AM )
पत्रकार से फिल्ममेकर बने प्रीतीश नंदी के निधन से बॉलीवुड पर टूटा दुखों का पहाड़
दिग्गज फिल्म निर्माता, चित्रकार और पत्रकार प्रीतीश नंदी के निधन से फिल्म जगत आहत है। करीना कपूर खान, अनिल कपूर, अनुपम खेर के साथ ही अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर शोक जताया। 

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता अनुपम खेर ने एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह इस खबर से बहुत दुखी हैं। उन्होंने प्रीतीश को "यारों का यार" कहकर याद किया। इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने एक पुरानी तस्वीर के साथ लिखा, “अपने सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं! अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक साहसी और अद्वितीय संपादक/पत्रकार! वह मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में मेरा सपोर्ट सिस्टम और ताकत का एक बड़ा सोर्स थे। हमने बहुत सी चीजें साझा कीं। वह उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला। जीवन में मैंने उनसे बहुत सी चीजें सीखीं। इधर बीच हमारी मुलाकात नहीं हो पाई थी। लेकिन एक समय था जब हम हमेशा मिलते रहते थे!”

अभिनेता ने आगे लिखा, “मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर के कवर पर और सबसे महत्वपूर्ण रूप से 'द इलस्ट्रेटेड वीकली' पर रखकर मुझे आश्चर्यचकित कर दिया था। वह यारों के यार की सच्ची परिभाषा थे! मैं तुम्हें और हमारे साथ बिताए दिनों को याद करूंगा मेरे दोस्त।” ‘

'चमेली’ में प्रीतीश नंदी के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री करीना कपूर खान ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा कर निर्माता को श्रद्धांजलि दी। तस्वीर में अभिनेत्री नंदी के साथ गुफ्तगू करती दिखीं।

अभिनेता अनिल कपूर ने पोस्ट साझा कर बताया कि उन्हें इस खबर से झटका लगा है। उन्होंने लिखा, मेरे प्रिय मित्र प्रीतीश नंदी के निधन से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। एक निडर संपादक, एक साहसी व्यक्ति और अपने वचन का पक्का आदमी, उसने किसी और की तरह ईमानदारी का परिचय नहीं दिया। मुझे अभी भी एक वीकली कवर शूट याद है, जिसकी उन्होंने योजना बनाई थी। जब मुझे असहज महसूस हुआ, तो उन्होंने तुरंत इसे रद्द कर दिया, यह कहते हुए कि यदि आप खुश नहीं हैं, तो मैं इसे प्रकाशित नहीं करूंगा। उस इशारे ने विश्वास और सम्मान पर बनी दोस्ती की शुरुआत की थी। मेरा दिल उनके परिवार के लिए दुखी है। मैं हमेशा उनकी उपस्थिति, उनकी आवाज और उनके द्वारा किए गए हर काम में दिखाई गई निडरता को याद करूंगा।”

अभिनेत्री सोफी चौधरी ने एक्स पर लिखा, “ ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ के दौरान आपको जानना सौभाग्य की बात थी। एक फिल्म निर्माता और पत्रकार/संपादक के रूप में आप साहसी और अद्वितीय थे। मैं हमेशा आपके बारे में गर्मजोशी से सोचूंगी। परिवार के लिए प्यार और प्रार्थना।”

अभिनेता संजय दत्त ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर लिखा, “ हमने एक रचनात्मक और अच्छे इंसान को खो दिया। प्रीतीश नंदी सर, हम आपको मिस करेंगे।”

प्रीतीश नंदी का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी गिनती इंडस्ट्री के सफल फिल्म निर्माताओं में की जाती है। उन्होंने ‘चमेली’, ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी’, ‘मस्तीजादे’, ‘द मिस्टिक मस्सेर’, ‘सुर’, ‘कांटे’, ‘झंकार बीट्स’, ‘मुंबई मैटिनी’, ‘पॉपकॉर्न खाओ मस्त हो जाओ’, ‘शब्द’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’, ‘अनकही’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, जस्ट मैरिड, अग्ली और पगली, धीमे धीमे, रात गई बात गई?, शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी फिल्मों का निर्माण किया।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें