‘जन्म सफल हो गया’, रवीना टंडन ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, मोदी-योगी की जमकर की तारीफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, हाल ही में रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने मोदी-योगी की जमकर तारीफ की थी. साथ ही प्रभू राम के दर्शन करके उनका जन्म सफल हो गया.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं, हाल ही में वो अयोध्या पहुंची थी, जहां उन्होंने राम जन्मभूमि में राम लला के दर्शन किए, साथ ही हनुमान गढ़ी जाकर बजरंगबली के आगे भी माथा टेक कर आशीर्वाद लिया.
रवीना ने किए रामलला-बजरंगबली के दर्शन
राम मंदिर में रवीना के दर्शन के लिए ख़ास व्यवस्था की गई थी. मंदिर ट्रस्ट ने प्रसाद देकर उन्हें सम्मानित किया, साथ ही उन्हें फूलों की माला भी पहनाई गई. पुजारियों ने रवीना को विधि-विधान से रामलला के दर्शन कराए, साथ ही एक्ट्रेस ने हनुमान गढ़ी में पुलिस की सुरक्षा में बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया. रवीना ने बड़े ही आतुर होकर राम मंदिर देखा और वो इसके निर्माण की भव्यता देखकर रह गई. एक्ट्रेस अकेले के ही मंदिर के दर्शन करने आई थी, यहां उनका परिवार मौजूद नहीं था.
पीएम मोदी-सीएम योगी की रवीना ने की तारीफ
राम मंदिर के दर्शन कर रवीना ने मीडिया से बातचीत के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी की भी जमकर तारीफ़ की, साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि राम मंदिर के दर्शन कर उनका जन्म सफल हो गया है. मीडिया से बात करते हुए रवीना टंडन ने कहा, “अयोध्या आकर दर्शन पूजन करके अपार सुख मिला है. दर्शन बहुत अच्छा मिला है. इसके लिए मैं सीएम योगी और पीएम मोदी जी को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिनकी वजह से राम जन्मभूमि भव्य मंदिर बना जहां पर इतना सहज और सुलभ दर्शन हो सका.”
‘रामलला का दर्शन करके जन्म सफल हो गया है’
रवीना टंडन ने कहा कि “दर्शन करके बहुत ही अच्छा लगा. मन प्रसन्न और आनंदित है. ऐसा लगा कि रामलला का दर्शन करके जन्म सफल हो गया है. राम मंदिर का निर्माण केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए आस्था और संस्कृति का प्रतीक है
#WATCH | Ayodhya, UP: On offering prayers at Ram Temple and Hanumangarhi, actor Raveena Tandon says, "The visit went really well. The facilities are top-notch. I would like to thank PM Modi and UP CM Yogi Adityanath-it's all because of them that I was able to visit." pic.twitter.com/4Gxo0ud2fR
— ANI (@ANI) August 21, 2025
इन दिनो खूब धार्मिक यात्रा कर रहीं रवीना टंडन
बता दें कि रवीना टंडन पिछले काफी टाइम से खूब धार्मिक यात्रा कर रही हैं, इससे पहले वो प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने भी गई थी. इतना ही नहीं वो महाशिवरात्रि के मौके पर काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने पहुंची थी.
रवीना टंडन का वर्क फ़्रंट
यह भी पढ़ें
बात करें रवीना टंडन के वर्क फ़्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली है, एक्ट्रेस की फिल्म वेलकम टू जंगल चर्चाओं में बनी हुई है, फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ साथ सुनील शेट्टी समेत कई स्टार्स के साथ नज़र आएंगी. इसके अलावा रवीना टंडन, साउथ एक्टर सूर्या के साथ दिखाई देंगी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस जल्द ही राम जन्म भूमि नाम की फिल्म में भी दिखाई देंगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें