Advertisement

शो से निकाले जाने के बाद भड़के Asim Riaz, Abhishek Malhan को सुनाईं भद्दी गालियां

रिएलिटी शो 'बैटलफील्ड' से बाहर होने के बाद Asim Riaz ने Abhishek Malhan को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर गालियां दीं. वीडियो वायरल होने के बाद फैंस भी गुस्से में नजर आए. जानिए क्या है पूरा मामला.

02 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
11:08 PM )
शो से निकाले जाने के बाद भड़के Asim Riaz, Abhishek Malhan को सुनाईं भद्दी गालियां
टीवी और रियलिटी शो के जाने-माने चेहरे असीम रियाज एक बार फिर अपने गुस्से की वजह से चर्चा में आ गए हैं. बिग बॉस से लेकर खतरों के खिलाड़ी तक, जहां भी असीम पहुंचे हैं, वहां बवाल होना तय माना गया है. इस बार मामला है रियलिटी शो 'बैटलफील्ड' का, जहां असीम ने अपनी को-कॉन्टेस्टेंट रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) से तीखा झगड़ा कर लिया.

शो से बाहर, लेकिन बवाल जारी

सूत्रों के मुताबिक, असीम ने रुबीना के साथ गलत तरीके से बात की और शो में बार-बार खराब बर्ताव किया, इसी वजह से मेकर्स ने उन्हें बाहर कर दिया.लेकिन असीम का गुस्सा यहीं नहीं थमा. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में असीम, फुकरा इंसान को जमकर भला-बुरा कहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये तक कह डाला कि "मैं अकेला ही काफी हूं, उसे मुझसे डरने की जरूरत है.”

सोशल मीडिया पर नाराजगी

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कई फैंस ने असीम के रवैये की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी भाषा और बर्ताव पर काबू रखना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, "पहले असीम को सपोर्ट करता था, अब शर्म आ रही है.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "अगर ये ऐसे ही चलता रहा तो लोग इसे जल्द भुला देंगे.”

 ट्रोलिंग और फैंस की नाराज़गी

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने असीम को "ओवर रिएक्टिंग" और "एंगर मैनेजमेंट प्रॉब्लम वाला" तक कह दिया. यहां तक कि कुछ ने ये भी सवाल उठाए कि क्या उन्हें बार-बार ऐसे रियलिटी शोज़ में मौका मिलना चाहिए.

बता दें असीम रियाज का करियर जिस तरह विवादों से घिरता जा रहा है, उससे फैंस और इंडस्ट्री दोनों ही चिंता में हैं. अब देखना होगा कि असीम इस नकारात्मक छवि से बाहर निकलकर खुद को कैसे साबित करते हैं या फिर उनका गुस्सा ही उनके करियर का सबसे बड़ा दुश्मन बन जाएगा.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें