Advertisement

आशीष चंचलानी ने एली अवराम को गोद में उठाकर रिश्ता किया कन्फर्म? सोशल मीडिया पर उड़ रहीं ऐसी बातें!

आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर एली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में आशीष एली को अपनी बाहों में लिए हुए हैं और एली लाल और पीले गुलाबों का गुलदस्ता लिए हुए हैं.

12 Jul, 2025
( Updated: 12 Jul, 2025
05:45 PM )
आशीष चंचलानी ने एली अवराम को गोद में उठाकर रिश्ता किया कन्फर्म? सोशल मीडिया पर उड़ रहीं ऐसी बातें!

कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर आशीष चंचलानी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस एली अवराम के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिससे फैंस उनके रिश्ते के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं.इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अटकलों को हवा दे दी है, कुछ लोग सोच रहे हैं कि क्या आशीष असल ज़िंदगी में किसी रोमांस की ओर इशारा कर रहे हैं या यह किसी नए प्रोजेक्ट के लिए एक दिखावा मात्र है. 

क्या आशीष ने एली संग रिश्ता किया कन्फर्म?
शनिवार को आशीष ने इंस्टाग्राम पर एली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की.  तस्वीर में, आशीष एली को अपनी बाहों में लिए हुए हैं और एली लाल और पीले गुलाबों का गुलदस्ता लिए हुए हैं. उनका सिर पीछे की ओर झुका हुआ है. दोनों ने कैज़ुअल कपड़े पहने हैं, आशीष ने सफ़ेद शर्ट और हल्के रंग की ट्राउज़र पहनी है, जबकि एली सफ़ेद टॉप और काली जैकेट में हैं. 

तस्वीर में आशीष एली को प्यार से अपनी बाहों में लिए हुए हैं, एली लाल और पीले गुलाबों का एक गुलदस्ता लिए हुए है और अपना सिर पीछे झुकाए हुए है. दोनों ने कैज़ुअल कपड़े पहने हैं, आशीष ने सफ़ेद शर्ट और हल्के रंग की ट्राउज़र पहनी है, जबकि एली ने सफ़ेद टॉप के साथ एक स्लीक ब्लैक जैकेट पहनी है.  वो किसी यूरोपीय शहर में पोज़ देते दिख रहे हैं, जिसकी एक नदी पर बना पत्थर का पुल दिखाई दे रहा है. 

एली के साथ मिलकर तस्वीर शेयर करते हुए आशीष ने लिखा, “फाइनली”. इसी के साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी शेयर की है. 

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
इस पोस्ट ने तुरंत ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया और सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में इस जोड़े को बधाई देने के लिए ढेरों कमेंट्स किए. कुछ लोगों ने सोचा कि क्या यह असली है या सिर्फ़ एक प्रमोशनल स्टंट. 

एक्टर पुलकित सम्राट ने लिखा, "बधाई हो", आशीष के मैनेजर ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि ये अच्छा चलेगा."

वही एक यूजर ने लिखा, ”मैं नहीं मानता.. प्रैंक होगा पक्का," 

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, "यह काफ़ी नहीं है.”

वहीं  एक और यूजर ने लिखा,  कुछ तो गड़बड़ है “आशीष भाई, मुझे उम्मीद है कि ये कोई विज्ञापन अभियान न हो, दिल टूट जाएगा हम सबका. 

क्या डेट कर रहे हैं आशीष-एली?
बता दें कि दोनों को फरवरी 2025 में हुए एक इवेंट में एक साथ देखा गया था, तभी से इनके रिश्ते की खबरें सामने आने लगी थी. हालांकि अभी तक दोनों ने खुलकर अपने रिलेशनशिप की बात नहीं मानी है, तो हो सकता है यह किसी नए प्रोजेक्ट या फिल्म का हिस्सा भी हो. खैर सच क्या है आने वाले दिनों में सब साफ़ हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
2026 के अंत तक PM मोदी के साथ घटेंगी अचंभित करने वाली बातें? जानें Dr Y Rakhi की भविष्यवाणी
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें