Anupama Spoiler: आधी रात सुनसान रास्ते पर फंसे राही-प्रेम, क्या माही को मिलेगी बदले की तरकीब?

अनुपमा के अगले एपिसोड में माही की अगली चाल को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। राही और प्रेम सुनसान रास्ते पर फंसे हैं, और माही को बदला लेने का मौका मिल सकता है। अब देखना ये है कि माही अपनी अगली चाल में क्या नया मोड़ लाती है।

Anupama Spoiler: आधी रात सुनसान रास्ते पर फंसे राही-प्रेम, क्या माही को मिलेगी बदले की तरकीब?

टीवी शो अनुपमा इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है और इसकी TRP लगातार बढ़ती जा रही है। शो के अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट और दिलचस्प किरदारों ने इसे टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक बना दिया है। हाल ही में लीप के बाद शो में कुछ नया और रोमांचक देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है।

माही और राही के बीच नफरत का नया मोड़

अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में माही और राही के बीच नफरत का एक और बड़ा मोड़ देखने को मिलेगा। काव्या की बेटी माही को इस बात का अंदाजा नहीं है कि प्रेम, अनुपमा की बेटी राही को पसंद करता है। लेकिन कुछ संयोग से, माही को ऐसा लगने लगता है कि न सिर्फ वो प्रेम को पसंद करती है, बल्कि प्रेम भी उसे बहुत पसंद करता है। ये लव ट्राएंगल अब शो में और भी रोमांच पैदा कर रहा है, और दर्शक इसे देखने के लिए बेताब हैं।

लीला ने छोड़ा कृष्ण कुंज

शो में राही और माही के बीच एक जोरदार झगड़ा होता है, जिसके बाद गलती से लीला को थप्पड़ लग जाता है। लीला को लगता है कि राही ने जानबूझकर उसे थप्पड़ मारा है और इस कारण उसने कृष्ण कुंज छोड़ने का फैसला लिया है। लीला ने कह दिया है कि वो तब तक वापस नहीं आएगी जब तक अनुपमा घर में नहीं लौट आती। इस घटना के बाद पूरी शाह फैमिली राही को दोष दे रही है, लेकिन राही जानती है कि उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया।


अब माही को ये महसूस होगा कि उसकी नफरत की वजहों में एक नया ट्विस्ट आ गया है। जब वो राधा के पास अकेले बैठी होगी, तो वो राधा से पूछेगी कि वो अकेले क्या कर रही है। राधा बताती है कि वो राही का इंतजार कर रही है, जो प्रेम के साथ कहीं बाहर गई है। जब राही प्रेम के साथ समय बिता रही होगी, प्रेम उसे ये समझाने की कोशिश करेगा कि उसने कोई गलती नहीं की, फिर भी लोग उसे गलत समझ रहे हैं। प्रेम उसे बेहतर महसूस कराने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएगा।

सुनसान रास्ते पर फंस जाएंगे राही और प्रेम

जब राही और प्रेम सुनसान रास्ते पर गाड़ी चला रहे होंगे, उनकी कार खराब हो जाएगी। प्रेम उसे ठीक करने की कोशिश करेगा, लेकिन इस दौरान राही को महसूस होगा कि उसके फोन में सिग्नल नहीं आ रहे हैं। माही बार-बार प्रेम को कॉल करेगी, लेकिन उसका कॉल नहीं लगेगा।

अब देखना ये है कि ये ट्विस्ट शो की कहानी को किस दिशा में ले जाएगा और माही-राही की नफरत और रिश्तों में क्या नया मोड़ आएगा। इसके लिए जुड़े रहिए NMF News के साथ, क्योंकि शो में आगे बहुत कुछ नया होने वाला है।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें