Advertisement

Anupama: एक-एक कर किरदारों की हो रही है विदाई ,लीप से पहले इन तीन हसीनाओं ने छोड़ा शो

अनुपमा" में एक-एक कर किरदारों की विदाई हो रही है। लीप से पहले तीन हसीनाओं ने शो छोड़ने का फैसला किया है, जिससे प्रशंसकों में चर्चा और चिंता बढ़ गई है। इस बदलाव का असर शो की कहानी और दर्शकों पर कैसे पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

11 Oct, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
11:23 PM )
Anupama: एक-एक कर किरदारों की हो रही है विदाई ,लीप से पहले इन तीन हसीनाओं ने छोड़ा शो
राजन शाही (Rajan Shahi) का शो अनुपमा (Anupamaa) इस समय लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो अपने ट्रैक की वजह से नहीं, बल्कि एक-एक कर किरदारों के शो छोड़ने की वजह से खबरों में है।यूं तो शो में जल्द ही 15 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी और किरदार दोनों बदल जाएंगे। हाल ही में मेकर्स ने अनुपमा का नया प्रोमो शेयर किया था, जिसमें अनुपमा को बदली हुई जिंदगी में दिखाया गया था। लेकिन इस लीप के साथ-साथ कुछ विवाद भी सामने आए हैं, खासकर प्रोडक्शन टीम के साथ।

कई पुराने किरदार शो को अलविदा कह रहे हैं। कल अनुपमा की किंजल उर्फ निधि शाह ने शो को छोड़ दिया। वहीं अब एक Website के साथ खास बातचीत के दौरान अनुपमा की बेटी का किरदार निभाने वाली चांदनी भगवानानी (Chandni Bhagwanani) ने बताया कि उन्होंने भी शो छोड़ दिया है।

चांदनी भगवानानी ने कहा, "मैं शो छोड़ रही हूँ। अब समय आ गया है। अनुपमा में लीप आ रहा है और मैं एक 22 साल की लड़की की माँ का रोल अदा नहीं कर सकती हूँ। मैं अभी बहुत यंग हूँ।" उन्होंने यह भी बताया कि मेकर्स ने उन्हें फोर्स नहीं किया, और पहले ही बता दिया था कि "मैं बहुत छोटू लगूँगी।"

इस बीच, निधि शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल छूने वाला वीडियो शेयर कर, शो से जाने की अनाउंसमेंट की थी। इस वीडियो में अनुपमा में उनके 4 साल की जर्नी को दिखाया गया है, जिसमें उनके एक्टिंग ने सबका दिल जीता है।

 

वैसे बता दें इन दोनों से पहले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और Madalsa Sharma ने भी शो को टाटा बाय-बाय कह दिया था ।दोनों के exit के बाद दर्शकों ने उन्हें खूब याद किया ।इतना ही नहीं फैंस उनके exit से बेहद उदास थे ।चार साल से वनराज का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले सुधांशु की इस शो से विदाई उनके चाहने वालों के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं थी।

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के वनराज शाह यानी कि सुधांशु पांडे ने इस शो को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद से ही उनके फैंस बेहद उदास हैं। इस खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया था, जिसका असर शो की TRP पर भी देखने को मिला था। चार साल से वनराज का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले सुधांशु की इस शो से विदाई उनके चाहने वालों के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं थी।

हालांकि, शो के लीप और किरदारों में बदलाव के साथ-साथ प्रोडक्शन टीम की कुछ विवादास्पद बातें भी सामने आई हैं, जिन पर फैंस और इंडस्ट्री में बातें चल रही हैं।खेर अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है और नई कहानी दर्शकों पर कैसे असर करती है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें