सलमान खान से डरीं आलिया भट्ट! 'बैटल ऑफ गलवान' का असर, फिर आगे खिसकी 'अल्फा', की रिलीज़ डेट
यशराज फिल्म्स ने 17 अप्रैल को प्लेसहोल्डर डेट के रूप में इसलिए चुना था, क्योंकि यह एक शानदार रिलीज विंडो है और उस समय कोई बड़ी फिल्म अनाउंस नहीं हुई थी. अब आदित्य चोपड़ा को पता चला कि सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' भी इसी तारीख पर नजर है. आदित्य और सलमान के बीच पुराना और गहरा रिश्ता है. इसलिए आदित्य ने तुरंत फैसला किया कि वह यह डेट सलमान के लिए छोड़ देंगे.
Follow Us:
यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अल्फा' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मेकर्स ने पोस्ट-प्रोडक्शन के दौर से गुजर रही फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है.
'अल्फा' की रिलीज डेट आगे खिसकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक्शन फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स पूरा होने में कुछ और महीनों का समय लगेगा. जैसे ही यशराज फिल्म्स को जानकारी मिली कि सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए तैयार हैं, ऐसे में प्रोडक्शन हाउस ने 17 अप्रैल 2026 की तारीख खाली कर दी. यह डेट पहले 'अल्फा' के लिए रखी गई थी.
भिड़ंत के डर से अपना रास्ता बदल लिया
कहा जा रहा है कि अगर अल्फा के मेकर्स ये फैसला नहीं लेते तो बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ा Clash देखने को मिला था. हालांकि अब खबरें हैं कि अल्फा के मेकर्स ने शायद भिड़ंत के डर से अपना रास्ता बदल लिया है.
पहले इस दिन रिलीज़ होने वाली थी अल्फा
इससे पहले 'अल्फा' क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स पर ज्यादा काम वजह से इसे 17 अप्रैल 2026 तक शिफ्ट कर दिया गया था. यशराज फिल्म्स ने जानकारी देते हुए बताया था कि दर्शकों को फिल्म का सबसे बेहतरीन विजुअल रूप दिखाने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए.
सलमान के लिए आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा मैदान
सूत्रों के अनुसार, यशराज फिल्म्स ने 17 अप्रैल को प्लेसहोल्डर डेट के रूप में इसलिए चुना था, क्योंकि यह एक शानदार रिलीज विंडो है और उस समय कोई बड़ी फिल्म अनाउंस नहीं हुई थी. अब आदित्य चोपड़ा को पता चला कि सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' भी इसी तारीख पर नजर है. आदित्य और सलमान के बीच पुराना और गहरा रिश्ता है. इसलिए आदित्य ने तुरंत फैसला किया कि वह यह डेट सलमान के लिए छोड़ देंगे. यशराज फिल्म्स जल्द ही 'अल्फा' की नई रिलीज डेट की घोषणा करेंगे.
स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल-लीड एक्शन फिल्म
'अल्फा' का डायरेक्शन शिव रावेल ने किया है. फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं. अनिल कपूर और बॉबी देओल भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल-लीड एक्शन फिल्म है.
आर्मी ऑफिसर के रोल में सलमान
यह भी पढ़ें
वहीं, सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है और इसमें सलमान एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं.अपूर्व लखिया के डायरेक्शन में बन तैयार फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें