दिलजीत दोसांझ के PAK एक्ट्रेस हानिया संग काम करने पर अजय देवगन ने दिया बड़ा बयान, बोले- ऐसे नहीं होता है
अजय देवगन ने दिलजीत दोसांझ से जुड़े इस विवाद पर अपनी चप्पी तोड़ी है, दरअसल हाल ही में एक्टर अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए थे. इस दौरान एक्टर से दिलजीत की ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया है.

बॉलीवुड एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को काफी दिनों से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
भले ही दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 भारत नहीं में रिलीज़ ना हुई हो, लेकिन ओवरसीज में इस फिल्म को रिलीज किया गया है, पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं और ऐसे में दिलजीत को पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने की वजह से खूब लताड़ा जा रहा है, सोशल मीडिया पर एक्टर की खूब किरकिरी हुई थी.
दिलजीत दोसांझ के विवाद पर क्या बोले अजय!
वहीं अब अजय देवगन ने दिलजीत दोसांझ से जुड़े इस विवाद पर अपनी चप्पी तोड़ी है, दरअसल हाल ही में एक्टर अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए थे. इस दौरान एक्टर से दिलजीत की ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा, देखिए, मुझे नहीं पता है कि ट्रोलिंग कहां से आती है. क्या सही है, क्या गलत है. मैं उनकी जगह इस चीज को लेकर कमेंट करने के लिए नहीं बैठा हूं. उनकी अपनी प्रॉब्लम होगी और बाकी जो लोग कह रहे हैं, वो अपने प्वॉइंट ऑफ व्यू से सोच रहे हैं."
अजय देवगन ने आगे कहा, “जब दो अलग-अलग प्वॉइन्ट ऑफ व्यू होते हैं तो मुझे लगता है कि वो बैठकर सॉल्व किए जा सकते हैं. वो आप अपने हिसाब से सोच रहे हैं, वो अपने हिसाब से सोच रहे हैं. ऐसे नहीं होता है. इसलिए मैं किसी को ब्लेम नहीं करूंगा और मैं यह नहीं कहूंगा कि इसमें कोई सही है या गलत है. मुझे लगता है कि उन्हें बातचीत करने की जरूरत है."
हानिया आमिर की कास्टिंग पर हुआ था विवाद
22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में सस्पेंड कर दिए गए. सरदार जी 3 में हानिया आमिर के होने की खबरें पहले से थीं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण ये अफवाह थी कि उनके हिस्से को फिल्म से हटाया जा सकता है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि हानिया को फिल्म से बाहर कर दिया गया है.
हालांकि, ट्रेलर ने इन दावों को खारिज कर दिया. ट्रेलर में हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ के साथ रोमांस करती नजर आईं, और उनका किरदार फिल्म में काफी महत्वपूर्ण लग रहा है. इसके बाद ही दिलजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया है, तो दिलजीत ने हानिया के साथ काम कैसे किया.
हानिया आमिर का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान
हानिया आमिर ने पहलगाम हमले के बाद भारत के जवाबी सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा, “मेरे पास अभी कोई आकर्षक शब्द नहीं हैं. मेरे पास बस गुस्सा, दर्द, और भारी दिल है. एक बच्चा चला गया. परिवार बिखर गए. और किस लिए? इस तरह से आप किसी की रक्षा नहीं करते. यह क्रूरता है—साफ और स्पष्ट. आप निर्दोष लोगों पर बम नहीं फेंक सकते और इसे रणनीति कह सकते हैं. यह ताकत नहीं, कायरता है. हम आपको देख रहे हैं.”
सन ऑफ सरदार 2 की दमदार स्टारकास्ट!
ये फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आएंगी. वहीं रवि किशन भी फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएंगे. इतना ही नहीं फिल्म में संजय मिश्रा, मुकुल देव, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह और अश्विनी कालेसकर भी अहम पोल निभाते दिखेंगे. इस बार फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की छुट्टी हो गई है.
विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी ये नई फिल्म करीब 12 साल बाद आ रही है. फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. ये फिल्म इस साल 25 जुलाई को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज बना हुआ है.
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ था पहला पार्ट!
साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी. फिल्म में सलमान खान ने भी केमियो किया था. तब अजय की इस फिल्म के साथ शाहरुख खान की फिल्म जबतक है जान रिलीज़ हुईं थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना और अनुष्का शर्मा अहम रोल में नज़र आए थे.
अजय देवगन Vs सिद्धार्थ मल्होत्रा में होगी भिड़ंत!
बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' से होगी. मैडॉक फिल्म्स की 'परम सुंदरी' 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है, जो उत्तर और दक्षिण भारत से है. फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.