जन्मदिन से पहले सलमान खान ने दिखाया फिटनेस का जलवा, फैंस बोले-एज इज़ जस्ट अ नंबर
सलमान खान इतनी उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी डेडिकेटेड रहते हैं. वे जिम और ट्रेनिंग के साथ अपनी डाइट का भी काफी ख्याल रखते हैं.
Follow Us:
अभिनेता सलमान खान अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ फिटनेस और लुक्स से दर्शकों के दिलों में मौजूदगी बरकरार रखते हैं. उन्होंने सोमवार को एक मजेदार पोस्ट शेयर की, जिसे दर्शकों से लेकर सेलेब्स तक उत्साहित हो गए.
सलमान खान ने जिम में बैठे हुए अपनी तस्वीरें की शेयर
दरअसल, 27 दिसंबर को अभिनेता का जन्मदिन आने वाला है. इसकी उत्सुकता बढ़ाते हुए अभिनेता ने जिम में बैठे हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में उनकी चेस्ट, बाइसेप्स, और टोन्ड फिजीक साफ नजर आ रही है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "काश मैं भी 60 साल की उम्र में ऐसा दिख सकूं, और अब सिर्फ 6 दिन बाकी है."
फैन्स ने लौटाया प्यार
I wish i could look like this when i am 60!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 22, 2025
6 days from now.. pic.twitter.com/PYXrqvvDWJ
पोस्ट शेयर करने के बाद सलमान के इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार कर दी. कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए. अभिनेता नील नितिन मुकेश ने लिखा, "ये तो हमारी विश है." हरियाणवी कंटेंट क्रिएटर ने हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी और कई फैंस ने अभिनेता को एडवांस में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
सलमान खान इतनी उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी डेडिकेटेड रहते हैं. वे जिम और ट्रेनिंग के साथ अपनी डाइट का भी काफी ख्याल रखते हैं.
सलमान खान जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे
अभिनेता हाल ही में बिग बॉस 19 को होस्ट करते नजर आए थे. वहीं, इसके विजेता गौरव खन्ना बने थे. इसी के साथ ही सलमान खान जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे.
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान कर्नल संतोष बाबू के किरदार में दिखेंगे. फिल्म की कहानी साल 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है.
यह भी पढ़ें
फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा, फिल्म में जेन शॉ, अंकुर भाटिया, अभिलाष चौधरी, हीरा सोहल और विपिन भारद्वाज समेत कई मंझे हुए कलाकार अहम भूमिका में दिखेंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें