आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, 'महाभारत' पर भी दिया अपडेट
गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं और वह आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में ही काम करती हैं. दोनों एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं लेकिन किसी वजह से दोनों के बीच बातचीत नहीं थी. अब दोबारा मुलाकात होने के बाद दोनों डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आपको बता दें गौरी पहले से तलाकशुदा हैं और एक बच्चे की मां हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी ज़िंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे बॉलीवुड के गलियारों में हलचल तेज़ हो गई. आमिर ने पहली बार किसी इंटरव्यू में गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की.
आमिर ने कहा, "गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर वाकई में गंभीर हैं और पूरी तरह से कमिटेड हैं. हम पार्टनर हैं और साथ में हैं. शादी एक ऐसा रिश्ता है. मेरा मानना है कि मैं दिल से पहले ही गौरी से शादी कर चुका हूं. अब इसे औपचारिक रूप देना है या नहीं, ये मैं समय आने पर तय करूंगा."
गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं और वह आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में ही काम करती हैं. दोनों एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं लेकिन किसी वजह से दोनों के बीच बातचीत नहीं थी. अब दोबारा मुलाकात होने के बाद दोनों डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आपको बता दें गौरी पहले से तलाकशुदा हैं और एक बच्चे की मां हैं.
आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर शुरू करने वाले हैं काम
आमिर अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की सफलता के बाद अब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर काम शुरू करने वाले हैं. 'महाभारत' एक सीरीज होगी जिसमें आमिर नए एक्टर्स को कास्ट करेंगे. एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा, "मैं अगस्त के महीने में इस पर काम शुरू कर रहा हूं. यह फिल्मों की एक सीरीज होगी. ये एक के बाद एक होगी. क्योंकि आप महाभारत को सिर्फ़ एक फिल्म में नहीं बता सकते. और आप जानते हैं, महाभारत बहुत ख़तरनाक है. यह फिर से एक ऐसी कहानी है जो मेरे खून में है, कोई भी इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता. मुझे इसे बताना है. इसलिए मैं इस पर काम शुरू कर रहा हूं."
यह भी पढ़ें
उन्होंने आगे कहा, "मैं फिल्म में किसी जाने-माने चेहरे को लेने की प्लानिंग नहीं कर रहा हूं. मेरे लिए, किरदार ही स्टार हैं. मुझे अनजान चेहरे चाहिए. मैं सोच रहा हूं कि इसके लिए पूरी तरह से नए कलाकार होंगे.”
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें