71st National Film Awards 2025: 33 साल के करियर में शाहरुख खान को मिला पहला 'नेशनल फिल्म अवॉर्ड', विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने भी रचा इतिहास, देखें पूरी लिस्ट
देश की राजधानी दिल्ली में 71वें 'नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स' का ऐलान हुआ है. इसमें शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए उनके करियर का पहला बेस्ट एक्टर का 'नेशनल फिल्म अवार्ड' मिला है. इसके अलावा 12वीं फेल के लिए विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. कटहल मूवी को 'बेस्ट हिंदी फिल्म' और रानी मुखर्जी को 'बेस्ट एक्ट्रेस' का अवार्ड मिला.
Follow Us:
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने इतिहास रच दिया है. अपने 33 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने पहला नेशनल फिल्म अवार्ड जीत लिया है. उन्हें जवान फिल्म के लिए यह अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा 12वीं फेल के एक्टर विक्रांत मैसी को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया है. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार रानी मुखर्जी ने जीता है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में पहली बार ऐसा हुआ है कि दो अभिनेताओं को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स के नाम का ऐलान हुआ. यह सभी पुरस्कार साल 2023 की फिल्मों के लिए दिए गए हैं. इनमें कुल 332 फीचर और 115 नॉन-फीचर फिल्में रेस में थीं. उसके बाद जूरी सदस्यों द्वारा इन फिल्मों को देखने और परखने के बाद फाइनल रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई, जहां 1 अगस्त देर शाम इसकी फाइनल लिस्ट सामने आई है.
शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड
बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को फिल्म जवान और युवा अभिनेता विक्रांत मैसी को 12वीं फेल मूवी के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है. दोनों को यह अवॉर्ड संयुक्त रूप से मिला है. शाहरुख खान ने इस अवॉर्ड को अपने नाम करते ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने तीनों खानों में से आमिर और सलमान खान को पछाड़ा है. इन दोनों ही एक्टर्स के पास अब तक कोई भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड नहीं है.
रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस और कटहल को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है. वहीं 'कटहल' फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, राजपाल यादव, नेहा सराफ और विजय राज जैसे बेहतरीन कलाकार थे. इस फिल्म का निर्देशन यशोवर्धन मिश्रा और निर्माण एकता कपूर ने किया हैं. यह फिल्म 19 मई साल 2023 में रिलीज हुई थी और अपनी शानदार स्टोरी के दम पर दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने में कामयाब रही थी. यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
शाहरुख खान के नाम अब तक 8 फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
शाहरुख खान ने अब तक अपने 33 साल के करियर में कुल 8 फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता है. करीब 90 फिल्मों में अभिनय किया है. वह दिलीप कुमार के बाद दूसरे ऐसे अभिनेता हैं, जिनके पास इतने अवॉर्ड हैं. शाहरुख को ‘बाजीगर’ (1993), ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995), ‘दिल तो पागल है’ (1997), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998), ‘देवदास’ (2002), ‘स्वदेश’ (2004), ‘चक दे इंडिया’ (2007) और ‘माय नेम इज खान’ (2010) जैसी फिल्मों के लिए यह अवॉर्ड मिला है.
1992 में शुरू हुआ था शाहरुख का फिल्मी करियर
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का फिल्मी करियर साल 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से शुरू हुआ था. उस फिल्म से ही उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी. साल 2023 में आई उनकी फिल्म 'पठान' और 'जवान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1,300 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था, जबकि दुनिया भर में इन फिल्मों की कमाई 2,500 करोड़ रुपए थी.
इन क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को भी मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड, देखिए पूरी लिस्ट -
बेस्ट गुजराती फिल्म- 'वश'
बेस्ट बंगाली फिल्म- 'डीप फ्रीज'
बेस्ट असमी फिल्म- रोंगातपु
बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- कंडीलू
बेस्ट स्पेशल मेंशन फीचर फिल्म - एनिमल (री रिकॉर्डिंग मिक्सर, एमआर राजाकृष्णन)
बेस्ट ताई फाके फीचर फिल्म- पाई तांग... स्टेप ऑफ होप
बेस्ट गारो फीचर फिल्म- रिमदोगितांगा
बेस्ट तेलुगु फीचर फिल्म- भगवंत केसरी
बेस्ट तमिल फीचर फिल्म- पार्किंग
बेस्ट पंजाबी फीचर फिल्म- गोड्डे गोड्डे चा
बेस्ट ओडिया फीचर फिल्म- पुष्कर
बेस्ट मराठी फीचर फिल्म- श्यामचि आई
बेस्ट मलयालम फीचर फिल्म- उल्लुझुकु
नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में इन फिल्मों का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए हुआ चयन-
बेस्ट स्पेशल मेंशन नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड - नेकल (मलयालम)
बेस्ट म्यूजिक नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
बेस्ट एडिटंग नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- मूविंग फोकस (इंग्लिश)
बेस्ट साउंड डिजाइन नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- धुंधगिरी के फूल (हिंदी)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- लिटिल विंग्स (तमिल)
बेस्ट डायरेक्टर नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- पीयूष ठाकुर, द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- गिद्ध द स्कैवेंगर (हिंदी)
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म प्रमोटिंग सोशल कंसर्न अवॉर्ड- द साइलेंट एपिडेमिक (हिंदी)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवॉर्ड- गॉड वल्चर एंड ह्यूमन (इंग्लिश)
बेस्ट आर्ट्स/कल्चर नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- टाइमलेस तमिलनाडु (इंग्लिश)
यह भी पढ़ें
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- द फ्लॉवरिंग मैन (हिंदी)
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें