Advertisement

महाकुंभ हादसे के बाद क्या छिन जाएगी योगी बाबा की कुर्सी ? बड़ी भविष्यवाणी

4 जून के दिन भी योगी की सत्ता पर ख़तरे के बादल मंडराए और अब एक बार योगी की कुर्सी लड़खड़ाने लगी है ? ऐसे में महाकुंभ हादसे का पाप क्या योगी की कुर्सी से धोया जाएगा ? …इसको लेकर योगी बाबा की वर्तमान ग्रह-दशाएं क्या कहती हैं ? बता रहे हैं राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी …देखिए सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर

06 Feb, 2025
( Updated: 06 Feb, 2025
05:07 PM )
महाकुंभ हादसे के बाद क्या छिन जाएगी योगी बाबा की कुर्सी ? बड़ी भविष्यवाणी
अब जब महाकुंभ से नागा सन्यासियों की रवानगी शुरु हो चुकी है।मेले में आए देश का संत समाज अपना बैग पैक कर रहा है। अमृत स्नान का सौभाग्य प्राप्त कर आम आदमी ख़ुद को धन्य समझ रहा है, ऐसे में एक सवाल का जवाब अब तक ढूँढा जा रहा है ? मौनी अमावस्या के मौक़े पर भगदड़ में मारे गये लोगों का क़सूरवार कौन ? यूँ तो डे वन से ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज इस हादसे के पीछे सरकार की व्यवस्थाओं को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मृतकों की संख्या छुपाने और समय रहते सही जानकारी ना देने का आरोप लगा रहे हैं।लेकिन सच क्या है ? इसको लेकर जाँच जारी है, लेकिन सत्ताधारी भाजपा को इसमें षड्यंत्र की बू आ रही है ? 4 जून के दिन भी योगी की सत्ता पर ख़तरे के बादल मंडराए और अब एक बार योगी की कुर्सी लड़खड़ाने लगी है ? ऐसे में महाकुंभ हादसे का पाप क्या योगी की कुर्सी से धोया जाएगा ? इसको लेकर योगी बाबा की वर्तमान ग्रह-दशाएं क्या कहती हैं ? बता रहे हैं राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी ।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement