संसद, सिंदूर और संग्राम के बीच क्या शाह दूर करेंगे पीएम मोदी की घुटन?
सौ बात की एक बात ये कि संसद की इसी गहमागहमी में पीएम मोदी को कमज़ोर दिखाने की कोशिश हो रही है..सरकार पर जनता को गुमराह करने के आरोप लग रहे हैं…लेकिन क्या आप जानते हैं, आज के इन हालातों की पिक्चर तीन महीने पहले आध्यात्मिक यो दिखा चुके हैं…

Follow Us:
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया जा चुका है, ऑपरेशन सिंदूर के रास्ते आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाए लगभग 3 महीने बीत चुके हैं, लेकिन इलज़ामों की गोलियाँ अब चलाई जा रही है। संसद के रास्ते ऑपरेशन सिंदूर की आड़ में पीएम मोदी की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे हैं, 16 घंटों की इस बहस में युद्ध विराम के पीछे का कारण पूछा जा रहा है। सरकार की रणनीति, ख़ुफ़िया तंत्र की चूक और विदेश नीति , इन तीनों को ही सवालों के कटघरे में खड़ा कर रखा है।
राहुल को दाल में कुछ काला नजर आ रहा है, तो वहीं अखिलेश भैया इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि सेना को मौक़ा दिया होता, तो PoK आज हमारे पास होता..सौ बात की एक बात ये कि संसद की इसी गहमागहमी में पीएम मोदी को कमज़ोर दिखाने की कोशिश हो रही है..सरकार पर जनता को गुमराह करने के आरोप लग रहे हैं…लेकिन क्या आप जानते हैं, आज के इन हालातों की पिक्चर तीन महीने पहले आध्यात्मिक यो दिखा चुके हैं…
यह भी पढ़ें
आज की तस्वीर में संसद, सिंदूर और संग्राम , इन तीनों की जुगलबंदी धमाल मचा रही है। विपक्ष के इन सवालों की बौछार के आगे सरकार ने जवाबों की दिवार खड़ी कर डाली है, आलम ये है कि पीएम मोदी की फिल्डिंग में रक्षा मंत्री से लेकर गृहमंत्री , हर कोई इस सियासी रण में उतर आया है। लोकसभा में चल रहे इन सियासी तीरों को गृहमंत्री अंतिम शाह की ज़ुबान ने चीर डाला है…पीएम मोदी की ढाल बनकर राजनीति के यही चाणक्य किस प्रकार से समूचे विपक्ष को आईना दिखा रहे हैं…देखिये इस वीडियो में