75 की उम्र में पीएम मोदी क्या भारत का नक़्शा बदल देंगे ? श्री संत बेत्रा अशोका जी
17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74 वाँ जन्मदिवस मनाया जाएगा, और अब जब वो 75 वें की उम्र में एंट्री करेंगे, तो ऐसे में आने वाला एक साल उनके लिए कितना ऐतिहासिक रहने वाला है, बता रहे हैं विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी। देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।