Advertisement

क्या एक बार फिर बिहार में होना है नीतीश कुमार का राजतिलक? श्री संत बेत्रा अशोका जी की बड़ी भविष्यवाणी

नीतीश कुमार के इसी वज्र योग में जो लोग पीएम मोदी की माँ को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, उन्हें क्या नीतीश ख़ुद सबक़ सिखाएँगे या फिर उन्हें खुद झटका मिलेगा? इसी पर देखिए राष्ट्रभक्त, विश्वविख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी.

31 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:18 PM )
क्या एक बार फिर बिहार में होना है नीतीश कुमार का राजतिलक? श्री संत बेत्रा अशोका जी की बड़ी भविष्यवाणी

राजनीति शतरंज का वो खेल है, जिसमें प्यादा कब राजा बनकर बाज़ी मार जाए, इसकी भनक राजनीतिक पंडितों को भी नहीं लग पाती है. तभी तो बिहार चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणी करने का सिलसिला शुरू हो गया है. बिहार के बिहारी बाबू अपने वादे पर अडिग रहे, एनडीए के साथ रहे, शपथ तक डंटे रहे. अब तक इस पर चर्चा होती थी, लेकिन अब जब बिहारी बाबू के 5 साल पूरे होने जा रहे हैं, चुनावी डुगडुगी बजने वाली है, तो ऐसे में उनकी कुर्सी ख़तरे में है. इतिहास गवाह है, हारी हुई बाज़ी को जीतने वाले नीतीश कुमार पिछले 19 सालों से बिहार की सत्ता में हैं. 6 बार भाजपा को छोड़ा और पकड़ा, 2 बार आरजेडी के साथ मिलकर प्रदेश की सत्ता चलाई और फिर किंगमेकर की भूमिका में आकर वर्तमान में प्रदेश के सीएम हैं. अब जब साल के आख़िर में बिहार का चुनावी रण है, तो ऐसे में पंडितों को उनका वज्र योग नज़र आने लगा है. लेकिन नीतीश कुमार के इसी वज्र योग में जो लोग पीएम मोदी की माँ को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, उन्हें क्या नीतीश ख़ुद सबक़ सिखाएँगे या फिर उन्हें खुद झटका मिलेगा. इसी पर ष्ट्रभक्त, विश्वविख्यात सुदर्शन चक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी. 

पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना कांग्रेस की आदत में रहा है. मौत का सौदागर, नीच आदमी, पागल कुत्ता, भस्मासुर, अनपढ़-गंवार. पीएम मोदी के ख़िलाफ़ की जाने वाली ये सारी टिप्पणियां कांग्रेसियों ने कीं. और आज जब यही कांग्रेस बिहार में लालू के लाल तेजस्वी के साथ नज़र आ रही है, तो ऐसे में पीएम मोदी की माँ को भी बख्शा नहीं जा रहा है. बिहार की धरती से ही एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी की है, जिसके चलते लोगों में आक्रोश का माहौल है. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बीच पीएम मोदी की माँ को गाली देना और वो भी ऐसे वक़्त में जब प्रदेश में चुनावी माहौल हो. ऐसे में विपक्ष को सबक़ सिखाने का कार्य नीतीश बाबू करेंगे या फिर लालू के लाल बाज़ी मार जाएंगे? अब ये देखना बाकी है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें