चुनावी नतीजों से पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी, क्या अबकी बार भगवाधारी योगी बनेंगे देश के गृहमंत्री ?
प्रतापगढ़ की धरती से शीतला माँ के धाम से भविष्यवाणी। 4 ज़ून की तस्वीर में क्या पीएम मोदी होंगे फ़िट ? वोटों की गिनती से पहले सीटों की भविष्यवाणी। अब क्या मोदी की नई कैबिनेट में होगी योगी की एंट्री ? अब क्या शाह के हाथों में होगी देश की सुरक्षा ?

पीएम मोदी का संकल्प हैं, अबकी बार 400 पार जाना है ताकी कुछ बड़ा करना है लेकिन क्या बड़ा करना है, यही सोच-सोच कर विपक्षी ताक़तों के दिमाग़ की नसें अब फटने लगी हैं। अंतरिम ज़मानत पर तिहाड़ से बाहर निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनगढ़ंत कहानियाँ बुन रहे हैं। योगी को निपटाने से लेकर शाह के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं, लेकिन सच क्या है, ये तो 4 जून के बाद की तस्वीर बताएगी। फ़िलहाल सूत्रों की मानें, तो भाजपा अपनी पुरानी गलती दोहराना नहीं चाहती है। अटल जी के दौर में राम रथयात्रा निकालकर भी भाजपा चुनाव हारी, क्योंकि सही समय पर अटल जी का उत्तराधिकारी चेहरा घोषित नहीं कर पाई और अब जब POK की बारी आई है, तो योगी के प्रोमोशन का समय आया है। पार्टी के दो हनुमान, योगी और जयशंकर POK लेकर आएँगे, इसी मिशन के तहत मोदी की नई कैबिनेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सूत्रों की मानें, तो केंद्र की राजनीति में सियासत के दिग्गज खिलाड़ियों की एंट्री होने वाली है। विपक्ष को दावा है, अबकी बार 400 पार नहीं होना है…लेकिन पीएम मोदी का भरोसा है, 400 सीटें लाकर कुछ बड़ा करना है? बड़ा क्या होने वाला है, इसी एक सवाल का जवाब प्रतापगढ़ की धरती से , शीतला माँ के धाम से एक बुजुर्ग ने अपनी भविष्यवाणी से देने की कोशिश की आप भी सुनिए।