Advertisement

PIL मैन के बग़ल में बैठकर गोविंद देवगिरि महाराज ने की 4 जून पर भविष्यवाणी

एक देश, एक विधान के मंच से PIL मैन। अश्विनी उपाध्याय की मौजूदगी में स्वामी गोविंद गिरी महाराज ने देश को 4 जून की तस्वीर दिखाने की कोशिश की ये वहीं महाराज हैं, जिन्होंने प्राण प्रतिष्ठा पर चरणामृत से पीएम मोदी के 11 दिनों का उपवास खुलवाया।

30 May, 2024
( Updated: 30 May, 2024
04:01 PM )
PIL मैन के बग़ल में बैठकर गोविंद देवगिरि महाराज ने की 4 जून पर भविष्यवाणी

4 जून की तारीख़ क़रीब है, रिज़ल्ट का इंतज़ार है 400 पार की भविष्यवाणी है मसला हार-जीत का नहीं है, बल्कि 400 + सीटों पर कमल खिल पायेगा या नहीं, ये जानने की उत्सुकता हर किसी के मन में है तभी तो आम से ख़ास नेता, अभिनेता  संत और सन्यासी हर कोई जनता के चुनावी मिज़ाज को भाँपते हुए भविष्यवाणी कर रहा है इसी कड़ी में राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यज्ञ गोविंददेव गिरी महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है एक देश, एक विधान के मंच से PIL मैन अश्विनी उपाध्याय की मौजूदगी में स्वामी गोविंद गिरी महाराज ने देश को 4 जून की तस्वीर दिखाने की कोशिश कीये वहीं महाराज हैं, जिन्होंने प्राण प्रतिष्ठा पर चरणामृत से पीएम मोदी के 11 दिनों का उपवास खुलवाया जिन्होंने पीएम मोदी को तपोस्वी बताया है और अब पीएम मोदी के 400 पार संकल्प पर जो कहा उसे सुनकर मोदी विरोधियों के कान खड़े हो गये 

LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement