अटल, अडिग, अजेय...त्रिशूल उठाया, डमरू बजाया और कर दिया सोमनाथ और सनातन का उद्घोष, VIDEO
सोमनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धा और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बाबा भोलेनाथ के त्रिशूल को उठाकर वो संदेश दिया जो बताता है कि लाख हमले-आक्रमण के बावजूद सोमनान अटल, अडिग, अजेय है और रहेगा.
Follow Us:
सनातन धर्म के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग की ख्याति रखने वाले सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पर हुए पहले आक्रमण के 1000 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर में मनाए जा रहे 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे हैं. वो यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीएम मोदी इसमें विभिन्न मुद्राओं में नजर आ रहे हैं.
मुट्ठी बंधी, त्रिशूल उठा, डमरू थामा… पीएम मोदी ने किया सोमनाथ का जयघोष, सनातन की अडिग शक्ति का ऐलान, देखें.#SomnathSwabhimanParv #PMModi pic.twitter.com/agQG4TRiWc
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 11, 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान दूसरे दिन सोमनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इससे पहले पीएम ने शंख सर्किल पर शौर्य यात्रा निकाली. पीएम ने एक किमी लंबी यात्रा के दौरान डमरू भी बजाया.
आपको बता दें कि सोमनाथ मंदिर के विध्वंस और पुनरुत्थान की गाथा को स्मरण करने के लिए 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रविवार को कहा कि सोमनाथ मंदिर शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है और पीढ़ियों को मार्गदर्शन देता रहता है.
इसी दौरान पीएम मोदी की एक भाव-भंगिमा जिसमें वो बाबा भोलेनाथ के त्रिशूल-डमरू उठाकर बता रहे हैं कि कैसे आज सोमनाथ मंदिर अटूट है, अमिट है, अजेय है. जबकि इसे सदा के लिए खत्म करने की कोशिश की गई. इस पवित्र आस्था और धार्मिक केंद्र को बार-बार लूटा गया, आक्रांताओं द्वारा करीब 17 बार इसे विखंडित करने का प्रयास किया गया, लेकिन ये आज भी हिंदुओं और पूरी दुनिया की आस्था के केंद्रे के रूप में अडिग खड़ा है.
‘ॐ’ का जाप, त्रिशूल उठाया और सोमनाथ मंदिर पर पहले आक्रमण के 1000 साल पूरे होने कर दिया सनातन का जयघोष.#PMModi #SomnathSwabhimanParv pic.twitter.com/LJ3I57TmFb
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 11, 2026
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शनिवार के कार्यक्रमों की कुछ झलकियों शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "सोमनाथ शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है. इसकी पवित्र उपस्थिति पीढ़ियों से लोगों का मार्गदर्शन करती आ रही है. शनिवार के कार्यक्रमों की कुछ झलकियां यहां शेयर की हैं, जिनमें ओंकार मंत्र का जाप और ड्रोन शो शामिल है."
इससे पहले, शनिवार को पीएम मोदी ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला. इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया. सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक शक्ति का संदेश दे रहा है."
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "आज सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में 1000 सेकंड्स तक ओंकार नाद के सामूहिक उच्चार का सौभाग्य मिला. उसकी ऊर्जा से अंतर्मन स्पंदित और आनंदित हो रहा है."
यह भी पढ़ें
अपने गुजरात दौरे के पहले दिन शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ पहुंचे थे. यहां सोमनाथ मंदिर पर साल 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार साल पूरे होने पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाया जा रहा है. कार्यक्रम का नाम ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ PM ने ही रखा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें