प्रेमानंद महाराज के विरोधियों का अब काल बनेगा बिश्नोई गैंग!
एक बार फिर बिश्नोई गैंग एक्टिव हो चुका है और सनातन विरोधियों से लेकर हत्यारों को मौत के घाट उतारने की धमकी दे रहा है. मनीषा हत्याकांड को लेकर बिश्नोई गैंग और गोल्डी ढिल्लों की तरफ से एक पोस्ट जारी हुआ है, जिसमें बंदूक की नोक पर न्याय दिलाने की बात कही जा रही है. अब बड़ा सवाल यह है कि इस पूरे मामले से प्रेमानंद महाराज का क्या नाता है, जिन्हें समय-समय पर जान से मारने की धमकी मिलती रही है. देखिए इस रिपोर्ट में.
Follow Us:
अब अगर कोई सनातन पर चोट करेगा, उसे चोट पहुँचाई जाएगी. अब अगर कोई सनातन को बदनाम करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. और अब अगर कोई प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी देगा, उसे उसी वक्त दफनाया जाएगा. एक बार फिर बिश्नोई गैंग एक्टिव हो चुका है और सनातन विरोधियों से लेकर हत्यारों को मौत के घाट उतारने की धमकी दे रहा है. मनीषा हत्याकांड को लेकर बिश्नोई गैंग और गोल्डी ढिल्लों की तरफ से एक पोस्ट जारी हुआ है, जिसमें बंदूक की नोक पर न्याय दिलाने की बात कही जा रही है. इस पूरे मामले से प्रेमानंद महाराज का क्या नाता है, जिन्हें समय-समय पर जान से मारने की धमकी मिलती है. देखिए इस रिपोर्ट में.
वृंदावन की कुंज गलियों से जुड़ा ठिकाना
कुंज गलियां जिस वृंदावन की पहचान हैं, उन्हीं कुंज गलियों में राधा रानी के परम भक्त प्रेमानंद महाराज का ठिकाना है. संन्यासी की इस कुटिया में जो आता है, वह खुद को धन्य समझता है. क्योंकि अपना संपूर्ण जीवन राधा रानी के चरणों में समर्पित करते हुए प्रेमानंद महाराज लंबे समय से आध्यात्मिक प्रवचनों से आम जनमानस का जीवन बेहतर बना रहे हैं. हैरानी इस बात की है कि खराब किडनी के रहते जीवित रहना अगर राधा रानी के प्रति प्रेमानंद महाराज की भक्ति का चमत्कार है, तो दूसरी तरफ उनके दरबार में उमड़ता जनसैलाब उनकी प्रसिद्धि का कारण है. प्रेमानंद जी महाराज के चाहने वाले पूरी दुनिया में फैले हुए हैं और यही चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा लालायित रहते हैं. हालांकि कुछ सनातन विरोधी ताकतें ऐसी हैं, जिनकी आंखों को प्रेमानंद महाराज की तस्वीर चुभती है. जिस कारण प्रेमानंद महाराज को कई दफा जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. ताजा मामला सतना का है. सतना जिले से एक युवक ने फेसबुक पोस्ट डालकर प्रेमानंद महाराज की गर्दन काटने की धमकी दी थी, जिस पर संत समाज का आक्रोश भी देखा गया था. और अब प्रेमानंद महाराज की ओर उठने वाले हाथों को काटने का जिम्मा बिश्नोई गैंग ने लिया है. यह पूरा मामला क्या है, आइए आपको आगे बताते हैं.
बिश्नोई के पोस्ट में प्रेमानंद महाराज का जिक्र
दरअसल मनीषा हत्याकांड को लेकर बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई है. इस पोस्ट में न्याय दिलाने की बात कही जा रही है, हत्यारों को मौत के घाट उतारने की जुबान दी जा रही है और साथ ही अपने वर्चस्व को दिखाने की कोशिश की जा रही है. भिवानी में हुए मनीषा हत्याकांड से पूरी दुनिया वाकिफ है. पुलिस जांच चल रही है लेकिन गुनहगार अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इसी को लेकर बिश्नोई गैंग के नाम से रोहित गोदारा और गोल्डी ढिल्लों ने एक पोस्ट जारी की है, जिसमें प्रेमानंद महाराज का भी जिक्र है. वायरल पोस्ट में गैंगस्टरों की तरफ से यह कहा गया है. भाइयों, आप सब जानते हैं बहन मनीषा के साथ जो नरसंहार हुआ. आप सब उससे वाकिफ हैं. बहन मनीषा के परिवार के साथ जो समय बीत रहा है, वह किसी और के साथ न हो. इतने दिन बीत गए, सरकार और प्रशासन सिर्फ आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं कर रहे. और भाइयों, यह अभी सोशल मीडिया पर दिख रहा है. पूज्य प्रेमानंद जी महाराज को सनातन धर्म के लिए निशाना बनाया जा रहा है. जिन्होंने अपनी दोनों किडनी खराब होने के बाद भी इतने साल संघर्षों पर विराम नहीं लगाया. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. तो यह हमारी खुली चुनौती है. अगर हमारी बहन, जो आज स्वर्ग में हैं, और हमारे पूज्य संतों को समय रहते न्याय नहीं मिला, तो हम वह समय खुद लाएंगे. अगर कोई किसी भी जाति-धर्म समाज की मर्यादा भूलकर कुछ पैसों के लिए या नशे की हालत में कोई गलत काम करता है, तो तैयार रहो. हमारे लिए सभी समाज समान हैं. – रोहित गोदारा और गोल्डी ढिल्लों
सौ बात की एक बात यह है कि लारेंस गैंग खुद को प्रेमानंद महाराज का सुरंग कवच बता रहा है. खुद को ढाल बताकर विरोधियों को मौत की नींद सुलाने की धमकी दे रहा है. उनके इन मैसेज से साफ है कि सनातन विरोधी उनके दुश्मन हैं और दुश्मनों के लिए सिर्फ कब्र ही खोदी जाती है. बहरहाल वायरल पोस्ट की जांच जारी है. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है और तमाम न्यूज़ चैनल्स पर लारेंस गैंग का हवाला ही दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें