Advertisement

कौन हैं CISF के नए महानिदेशक, जिनका 32 साल का रहा है दमदार पुलिस करियर… जानिए प्रवीर रंजन की पूरी कहानी

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी रहे प्रवीर रंजन ने मंगलवार को CISF के 32वें महानिदेशक का पदभार संभाला. 1993 बैच के IGMUT कैडर के IPS अधिकारी रंजन इससे पहले CISF में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे.

Praveer Ranjan(@CISFHQrs)

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी रहे प्रवीर रंजन ने मंगलवार को CISF के 32वें महानिदेशक का पदभार संभाला. 1993 बैच के IGMUT कैडर के IPS अधिकारी रंजन इससे पहले CISF में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे. अपने 32 साल के करियर में उन्होंने दिल्ली पुलिस, सीबीआई और आईबी जैसी अहम संस्थाओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं.

उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें 2016 में राष्ट्रपति पुलिस पदक और 2009 में मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. गौरतलब है कि उनका कार्यकाल 31 जुलाई 2029 तक रहेगा.

 

https://www.newsnmf.com/file/Image/2025/10/DG_Pravir1759318158.jpg

सोशल मीडिया पर CISF का पोस्ट

वहीं इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी गई. पोस्ट में आईएसएफ ने गौरवपूर्ण विदाई दी और हार्दिक स्वागत किया - राष्ट्र के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ एक सहज नेतृत्व परिवर्तन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने आज CISF के महानिदेशक, श्री राजविंदर सिंह भट्टी, आईपीएस को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी. उनकी विशिष्ट सेवा और दूरदर्शी नेतृत्व के सम्मान में, नई दिल्ली स्थित CISF मुख्यालय में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया.

श्री राजविंदर सिंह भट्टी, आईपीएस ने श्री प्रवीर रंजन, आईपीएस को पारंपरिक बैटन सौंपा, जिन्होंने CISF के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया, जिससे नेतृत्व का एक सुचारु परिवर्तन और उत्कृष्टता के प्रति बल की प्रतिबद्धता की निरंतरता का प्रतीक है.

#CISF महानिदेशक श्री प्रवीर रंजन, आईपीएस का हार्दिक स्वागत करता है, क्योंकि वे पदभार ग्रहण कर रहे हैं और अटूट समर्पण एवं निष्ठा के साथ राष्ट्र की सुरक्षा की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

कहां से की प्रवीर रंजन ने पढ़ाई?

बता दें कि प्रवीर रंजन ने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से पुलिस प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. इसके साथ ही उन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से एलएलएम की डिग्री हासिल की. इसके अलावा, उन्होंने सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पब्लिक पॉलिसी एनालिसिस में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है.

31 जुलाई 2029 तक रहेगा कार्यकाल

प्रवीर रंजन ने दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (अपराध एवं आर्थिक अपराध शाखा) और CBI में DIG जैसे अहम पदों पर कार्य किया है. वे चंडीगढ़ पुलिस के DGP भी रह चुके हैं. उनकी नेतृत्व क्षमता में कई डिजिटल सेवाओं की शुरुआत हुई.

आपको बता दें कि सेवा के लिए उन्हें वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा मेधावी सेवा के लिए 2009 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. 30 सितंबर 2025 को प्रवीर रंजन ने CISF के 32वें महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला. उनका कार्यकाल 31 जुलाई 2029 तक रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE