Advertisement

‘भाषणों से नहीं एक्शन से जीतते हैं जंग’ CDS अनिल चौहान ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, झूठे दावों पर की बोलती बंद

पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करते हुए CDS अनिल चौहान ने कथनी और करनी का अंतर समझा दिया. झूठे और खोखले दावों की पोल खोल दी.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने एक बार फिर पाकिस्तान को चेताया है. उन्होंने पाकिस्तान के झूठे दावों पर करारा प्रहार तो किया ही साथ ही आतंक परस्त देश को आईना भी दिखा दिया. 

CDS अनिल चौहान तेलंगाना के डुंडीगल में एयर फोर्स अकादमी में ऑटम टर्म दिसंबर 2025 की कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा, युद्ध केवल बयानबाजी से नहीं, बल्कि स्पष्ट लक्ष्य और उद्देश्यपूर्ण कार्रवाई से जीते जाते हैं. 

पाकिस्तान पर साधा निशाना 

CDS अनिल चौहान ने पाकिस्तान पर बिना नाम लिए तंज कसा. उन्होंने कहा, खाली शब्दों और प्रतीकात्मक दावों से ताकत साबित नहीं होती.  अनुशासन, ठोस योजना और निर्णायक अमल ही किसी देश की असली सैन्य क्षमता दिखाते हैं. 

अनिल चौहान ने कहा- हाल के समय में वहां झूठे जीत के दावे और सोशल मीडिया प्रचार देखने को मिले, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और रही है. 

ऑपरेशन सिंदूर जारी- CDS 

पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के क्रूर हमले के बाद भारतीय सेना की ताकत पूरी दुनिया ने देखी. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के सीने पर प्रहार किया. CDS अनिल चौहान ने फिर दोहाराया कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. उन्होंने कहा, नए अधिकारी ऐसे समय सेवा में आ रहे हैं, जब ऑपरेशन ‘सिंदूर’ जारी है. मौजूदा सुरक्षा माहौल में हर समय सतर्कता, फुर्ती और तैयार रहना जरूरी है. सैन्य सेवा केवल संकट के क्षणों तक सीमित नहीं होती, बल्कि लगातार तैयारी ही सफलता की कुंजी है. 

अनिल चौहान ने कहा, सतर्कता, तत्परता और पेशेवर रवैया ही युद्ध के समय ही नहीं, पूरे सेवा काल में सफलता तय करेगा. भारत की मजबूती मजबूत संस्थानों, लोकतांत्रिक स्थिरता और सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर टिकी है. उन्होंने कहा, हमारी ताकत इस बात में है कि हम हर परिस्थिति में सतर्क, फुर्तीले और तैयार रहें. CDS ने मंत्र दिया कि, जीत को एक आदत बनाना नए दौर की आवश्यकता है. 

‘कमजोरी है अस्थिरता की वजह’

अनिल चौहान ने दुनिभा भर में अस्थिरता की ओर ध्यान दिलाया. साथ ही अस्थिरता का कारण भी बताया. उन्होंने कहा, दुनिया के कई हिस्सों में कमजोर संस्थानो और प्रतिक्रियात्मक फैसलों के कारण अस्थिरता बढ़ रही है. जिससे लंबे समय तक संघर्ष और असुरक्षा बनी रहती है. इसके उलट भारत की मजबूती लोकतांत्रिक स्थिरता, मजबूत संस्थानों और सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर टिकी है. 

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान के झूठे दावे 

दरअसल, भारत के प्रहार से जला पाकिस्तान लगातार झूठे दावे करता आ रहा है. खासकर ऑपरेशन सिंदूर में मात खाने के बाद पाकिस्तान अपने झूठे दावों को वैश्विक मंचों पर प्रमोट कर रहा है. भारी नुकसान झेलने के बावजूद पाकिस्तान की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. हालांकि हर बार पाक के खोखले दावों की पोल खुलती रही लेकिन वह गीदड़भभकी से बाज नहीं आया. अब CDS अनिल चौहान ने पाक को एक बार फिर असलियत से रूबरू करवाया, 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →