Advertisement

Yogi की पुलिस ने एक लाख के इनामी जितेंद्र उर्फ जीतू को एनकाउंटर मे किया ढेर

एसपी ने बताया कि जीतू उर्फ जितेंद्र एक लाख का इनामी बदमाश था। इसके संदिग्ध मूवमेंट की सूचना पुलिस को मिली थी। जब इसे रोकने का प्रयास किया गया तो यह रुका नहीं, बल्कि जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस और एसटीएफ द्वारा भी फायरिंग हुई, जिसमें जीतू को एक गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया।

Created By: NMF News
29 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:22 AM )
Yogi की पुलिस ने एक लाख के इनामी जितेंद्र उर्फ जीतू को एनकाउंटर मे किया ढेर
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मैनपुरी में एक लाख का इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को मुठभेड़ मार गिराया। पुलिस के साथ एनकाउंटर में बदमाश जितेंद्र गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) गणेश प्रसाद साहा ने मौके पर पहुंचकर एसटीएफ की टीम से मामले की जानकारी ली।

एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी जितेंद्र 

एसपी ने बताया कि जीतू उर्फ जितेंद्र एक लाख का इनामी बदमाश था। इसके संदिग्ध मूवमेंट की सूचना पुलिस को मिली थी। जब इसे रोकने का प्रयास किया गया तो यह रुका नहीं, बल्कि जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस और एसटीएफ द्वारा भी फायरिंग हुई, जिसमें जीतू को एक गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या के मामले में फरार चल रहा था जितेंद्र उर्फ जीतू 

पुलिस ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त मुठभेड़ में मारा गया बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू हाथरस जिले में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तारी न होने पर उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध 32 बोर की पिस्टल, कई खोखा और जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद की गई।

जितेंद्र उर्फ जीतू के खिलाफ कई हत्या- लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे

हाथरस जिले के हाथरस जंक्शन थाने में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। डीजीपी के अनुसार, मैनपुरी जिले के थाना एलाउ अंतर्गत तारापुर कट पुलिया पर हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

Input: IANS

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें