हॉर्न बजाने से रोका तो चढ़ा दी सिक्योरिटी गार्ड पर गाड़ी, CCTV मे कैद हुआ वीडियो, ड्राइवर गिरफ्तार
हॉर्न बजाने से मना किया तो चालक ने सिक्योरिटी गार्ड पर चढ़ा दी गाड़ी, 6 घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपी
Follow Us:
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वसंत कुंज साउथ इलाके में महज हॉर्न बजाने से मना करने पर थार कार के ड्राइवर ने एक युवक को कुचल दिया.पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.पीड़ित राजीव कुमार के दोनों पैरों की 10 से ज्यादा जगहों पर हड्डी टूट गई.
6 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
मामले की सूचना मिलने पर वसंत कुंज साउथ थाने के इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे.पुलिस टीम ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.पुलिस ने पीड़ित के बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर 6 घंटे के भीतर आरोपी थार ड्राइवर को गिरफ्तार किया.आरोपी ड्राइवर की पहचान रंगपुरी निवासी विजय उर्फ लाला (24) के रूप में हुई है.
Bawaal B/W Thar driver and Security Guard over Guard stopping him to blow horn. #Thar Driver crushed the Security Guard.😨💀pic.twitter.com/wRbjEc0i3a
— Bawaali Shots (@BawaaliShots) May 5, 2025
एयरपोर्ट में टर्मिनल-3 में गार्ड की नौकरी करता है पीड़ित
जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजीव कुमार परिवार के साथ महिपालपुर में रहते हैं.मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.वह एयरपोर्ट में टर्मिनल-3 में गार्ड की नौकरी करते हैं.पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह तक उनकी ड्यूटी टर्मिनल-3 के पास थी.सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद वह कैब से महिपालपुर चौक के पास उतरे.यहां से वह पैदल घर की ओर जा रहे थे.
हॉर्न देने से मना करने पर युवक ने गार्ड पर चढ़ा दी गाड़ी
पीड़ित के अनुसार, वह महिपालपुर रेड लाइट के पास पहुंचे ही थे.तभी पीछे से थार कार में सवार युवक ने जोर-जोर से हॉर्न दिया.हॉर्न देने से मना करने पर आरोपी युवक ने पीड़ित के हाथ से सिक्योरिटी बैटन मांगा.मना करने पर आरोपी ने धमकी दी कि वह उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा देगा.पीड़ित ने जैसे ही रोड क्रॉस किया, आरोपी ने उन्हें टक्कर मार दी.टक्कर लगते ही पीड़ित नीचे गिर गए और चिल्लाने लगे.उसके बाद आरोपी ने कार दोबारा बैक की और पीड़ित के ऊपर चढ़ा दी.घटना में पीड़ित के दोनों पैर टूट गए.
यह भी पढ़ें
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों पैरों में 10 से ज्यादा जगह हड्डी टूटी है और पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड का इलाज दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित एएसआई अस्पताल में चल रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें