Advertisement

मऊ में UP STF ने 50 हजार इनामी बदमाश को क‍िया ग‍िरफ्तार

मऊ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

Created By: NMF News
11 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:09 PM )
मऊ में UP STF ने 50 हजार इनामी बदमाश को क‍िया ग‍िरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को घोसी रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है।  

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला मऊ के पुलिस अधीक्षक आदेश के अनुपालन में जिले के वांछित जिला बदर व इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी संयुक्त अभियान के क्रम में लखनऊ एसटीएफ और घोसी थाना पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को घोसी रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजीत उर्फ सिंटू के रूप में हुई है।

अधिकारी ने आगे बताया कि अजीत घोसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुनापार का निवासी है। अपराधी मुकदमा संख्या 93/2023, धारा 363, 366, 376(3), 368 आईपीसी व 16/17 पॉक्सो एक्ट में वांछित था। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से पुलिस ने बलात्कार समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित अपराधी के साथ गई एक नाबालिग लड़की को बचाया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बीते सोमवार को बताया था कि नाबालिग लड़की सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी से मिली थी। लड़की 27 फरवरी को समयपुर बादली से लापता हुई थी। आरोपी एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में वांछित था। समयपुर बादली थाने में 18 नवंबर 2024 को इस घटना के संबंध में केस दर्ज किया गया था।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें