चलती कार में मैनेजर से गैंगरेप… CEO, महिला एग्जीक्यूटिव, समेत 3 अरेस्ट, कार के डैशकैम में कैद हैवानियत
उदयपुर एसपी योगेश गोयल के मुताबिक, पीड़िता की मेडिकल जांच में शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं. प्राइवेट पार्ट पर भी घाव थे.
Follow Us:
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चलती कार में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. यहां एक बर्थडे पार्टी के बाद घर छोड़ने के बहाने प्राइवेट कंपनी की मैनेजर से रेप का मामला सामने आया था. पीड़िता ने अपनी ही कंपनी के CEO, महिला एक्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
उदयपुर एसपी योगेश गोयल के मुताबिक, पीड़िता की मेडिकल जांच में शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर घाव थे. जिससे प्रथम दृष्टया मामला गैंगरेप का पाया गया. योगेश गोयल ने बताया कि इस मामले में एक महिला समेत 3 को अरेस्ट किया गया है. मामले की जांच एडिशनल एसपी माधुरी वर्मा को सौंपी गई है.
कार के डैशकैम में रिकॉर्ड किए ऑडियो-वीडियो
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर है. 20 दिसंबर को कंपनी के CEO की बर्थडे पार्टी थी. पार्टी शोभागपुरा इलाके के एक होटल में हुई थी. पीड़िता के मुताबिक, रात करीब 9 बजे होटल पहुंची. जहां CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पहले से मौजूद थे और पार्टी देर रात तक चली जिसमें जमकर शराब भी पिलाई गई. इस दौरान पीड़िता भी शराब पीने के बाद बेहोशी की हालत में थी. इसके बाद तीनों (महिला एक्जीक्यूटिव हे, CEO और अन्य) ने उसे घर ड्रॉप करने की बात कही. जबकि बाकी गेस्ट पार्टी से जाने लगे थे.
पीड़िता के मुताबिक, रात करीब 1:45 बजे युवती को उसी की कार में महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने बैठाया. फिर तीनों कार से निकल गए. आरोप है कि रास्ते में पीड़िता को सिगरेट भी पिलाई गई. फिर लगभग बेहोशी की हालत में उसके साथ CEO और महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति ने दुष्कर्म किया.
(फोटो- आरोपी गौरव महिला एग्जीक्यूटिव का पति है, जबकि दूसरा आरोपी CEO जयेश है)
यह भी पढ़ें
आरोप है कि बार-बार कहने के बाद तीनों ने सुबह करीब 5 बजे उसे घर छोड़ा. जब पीड़िता पूरी तरह होश में आई तो उसकी कुछ ज्वैलरी और और कपड़े गायब थे. प्राइवेट पार्ट पर घाव भी थे. उसने देखा कि इस घिनौनी वारदात को कैद करने के लिए कार में डैशकैम लगे हुए थे. पीडिता ने 22 दिसंबर को थाने में पहुंचकर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. इसके बाद 23 दिसंबर को पीड़िता का मेडिकल करवाया गया. इसी दिन शाम को पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा. पुलिस ने सबूत के तौर पर कार के डैशकैम की रिकॉर्डिंग भी खंगाली. जिसमें अहम सुराग मिले.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें