नोएडा के डंपिंग यार्ड में महिला की लाश मिलने से सनसनी, हाथ पैर बांधकर फेंका, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है लड़की की उम्र करीब 22 से 25 साल के बीच है. उसकी हत्या की गई है और शव को बैग में भरकर कूड़े में फेंक दिया.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नोएडा (Noida) के सेक्टर 142 थाना इलाके के डंपिंग यार्ड में एक अज्ञात महिला का शव कूड़े के ढेर में मिला है. मृतका की उम्र करीब 22 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि महिला की हत्या कर शव को कूड़े में फेंकने की संभावना है, हालांकि पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त और पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
हाथ पैर बांधकर फेंका शव
पुलिस के मुताबिक शव काले रंग के बैग में भरकर फेंका गया था. लड़की की हत्या की गई है और शव को बैग में भरकर कूड़े में फेंक दिया. इस दौरान लड़की के हाथ-पैर बांध दिए गए थे. जबकि चेहरे पर भी जलने के निशान मिले. ऐसा लग रहा है कि हत्यारे ने पूरी कोशिश की थी कि शव की पहचान न हो सके.
कूड़़ा बीनने केे दौरान मिला शव
इस घटना के बारे में तब पता चला जब कूड़ा बीनने के लिए कुछ युवक पहुंचे. उन्होंने बैग खोला तो लाश देखकर डर गए. तुरंत पुलिस जानकारी दी. एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी लेकर मृतका की पहचान करने में जुटी हुई है. संतोष कुमार ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह का पता चल सकता है. फिलहाल शव की पहचान के लिए फोटो सोशल मीडिया और आस-पास के पुलिस स्टेशनों में भेज दी गई है.
यह भी पढ़ें
इस मामले में पुलिस ने अपराध की वजह, हत्या के तरीके और आरोपी की पहचान को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है. यह मामला सेक्टर 142 थाना क्षेत्र का है और पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द महिला की पहचान हो सके और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस का कहना है महिला का शव जहां मिला है, उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पहचान की जा रही है कि ये यहां कैसे पहुंची है और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी जाएगी. पुलिस अब ऑनर किलिंग और रंजिश में हत्या के एंगल की जांच कर रही है. पुलिस को ये भी आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और शव को नोएडा में लाकर फेंका गया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें