Noida में तेज रफ्तार लैंबॉर्नी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को कुचला
नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, कार चालक ने फुटपाथ पर बैठे दो श्रमिकों को मारी टक्कर

Follow Us:
उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। थाना सेक्टर 126 इलाके में एक तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो श्रमिकों को जोरदार टक्कर मार दी।
यह हादसा थाना सेक्टर 126 इलाके के सेक्टर 94 स्थित एम3एम प्रोजेक्ट के पास हुआ। दोनों पीड़ित श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
A #Lamborghini, a fat bank account, and ZERO Humanity
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) March 30, 2025
This #Noida brat mows down two labourers and casually asks—“Koi mar gaya idhar?” pic.twitter.com/TaUgdB769z
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, आरोपी चालक कार बेचने और खरीदने का काम करता है।
थाना सेक्टर 126 :- लापरवाही से कार चलाकर 02 लोगों को घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। pic.twitter.com/e53Yu1tMMO
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) March 31, 2025
इससे पहले, शुक्रवार रात गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक रोडवेज बस ने चार लोगों को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड पर ग्राम डेरी मच्छा के सामने दादरी की ओर जा रहे चार लोगों को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। चारों व्यक्ति अपने कामकाज से अपनी ठेली लेकर वापस लौट रहे थे। बताया गया था कि ड्राइवर काफी लापरवाही और तेजी से बस चलाते हुए सामने से आ रहा था, जिसने इन सभी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों, गौरव और निखिल, ने दम तोड़ दिया। दोनों बुलंदशहर जिले के खानपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं, रचित और मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही थाना बादलपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया और आरोपी चालक राजेश को गिरफ्तार कर लिया था।
Input: IANS
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें