Advertisement

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार , पैर में लगी गोली

गिरफ्तार बदमाश की पहचान सोनू उर्फ निजाम के रूप में हुई, जो कस्बा और थाना खेकड़ा, बागपत का निवासी है। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

Created By: NMF News
27 Feb, 2025
( Updated: 27 Feb, 2025
12:39 PM )
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार , पैर में लगी गोली
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश सोनू उर्फ निजाम को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बसंतपुर बांगर जाने वाली सड़क पर चेकिंग के दौरान हुई।  

पुलिस को एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह रुकने की बजाय भागने लगा। पीछा किए जाने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। इस पर पुल‍िस ने उसे दबोच ल‍िया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान सोनू उर्फ निजाम के रूप में हुई, जो कस्बा और थाना खेकड़ा, बागपत का निवासी है। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सोनू उर्फ निजाम पर आरोप है कि उसने वर्ष 2022 में अपने आठ साथियों के साथ मिलकर थाना दादरी क्षेत्र के केएमपी पर एक ट्रक लूटने की घटना को अंजाम दिया था।

इस मामले में अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन सोनू उर्फ निजाम पिछले तीन वर्षों से फरार था। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही थीं और उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की गई थी।

पुलिस ने आरोपी को कई बार पकड़ने की कोशिश थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। 

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें