बहराइच: मदरसा संचालक ने छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
सलमान ने किसी को कुछ भी बताने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी. डरी सहमी छात्रा ने एक सप्ताह बाद इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया, जिसके बाद परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.
Follow Us:
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बहराइच के रुपईडीहा में एक मदरसा संचालक पर एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मदरसा संचालक सलमान ने की छात्रा से रेप करने की कोशिश
परिजनों ने तहरीर में बताया कि मदरसा संचालक सलमान ने 12 दिसंबर को छात्रा से रेप करने की कोशिश की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया.
छात्रा, रुपईडीहा के पास रंजितबोझा गांव में स्थित मदरसा दारुल उलूम गुलशने सैय्यद महबूब अशरफ में तालीम हासिल करती थी. छात्रा के परिजनों ने बताया कि 12 दिसंबर को मदरसा संचालक ने लड़की को मदरसे में झाड़ू लगाने के बहाने बुलाया. मदरसे में पहुंचने पर उसे एक कमरे में बंद कर दुष्कर्म करने की कोशिश की गई.
छात्रा को दी जान से मारने की धमकी
सलमान ने किसी को कुछ भी बताने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी. डरी सहमी छात्रा ने एक सप्ताह बाद इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया, जिसके बाद परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी हुई, उसके बाद मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और महिला का मेडिकल कराया जा रहा है. इससे पहले भी मदरसे के खिलाफ जांच की गई है. मदरसे में आ रही और छात्राओं से भी पूछताछ की जाएगी, जिससे जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जा सके.
जांच में अवैध पाया गया था मदरसा
ये वही मदरसा है जो जांच में अवैध पाया गया था. जांच के दौरान इस मदरसे के भीतर दुआ, ताबीज, तंत्र-मंत्र जैसी चीजें पाई गई थीं, जिसके बाद बुलडोजर चलाकर कुछ हिस्सा तोड़ दिया गया था.
यह भी पढ़ें
फिलहाल आरोपी मदरसा संचालक पुलिस की गिरफ्त में हैं. मामले में विधिक जांच पड़ताल के साथ कार्रवाई की जा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें