Advertisement

स्कूल वैन से उतारा और साथ ले गए इमिग्रेशन अधिकारी, अमेरिका में 5 साल के बच्चे की गिरफ्तारी से उठे सवाल

लियाम और पिता को टेक्सास के इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर भेजा गया है. बच्चे के स्कूल से पता चला है कि ICE एजेंट्स ने स्कूल की चलती गाड़ी से बच्चे को उतारा था.

अमेरिका (America) के मिनेसोटा (Minnesota) में इमिग्रेशन अधिकारियों ने एक 5 साल के बच्चे को अरेस्ट कर लिया. मामला मिनेसोटा के कोलंबिया हाइट्स का है. बताया जा रहा है यहां इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) एजेंट्स ने बच्चे लियाम को उसके पिता के साथ हिरासत अरेस्ट कर लिया. आरोप है कि पिता को अरेस्ट करने के लिए एजेंट्स ने बच्चे का इस्तेमाल किया है. 

जानकारी के मुताबिक, लियाम और पिता को टेक्सास के इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर भेजा गया है. बच्चे के स्कूल से पता चला है कि ICE एजेंट्स ने स्कूल की चलती गाड़ी से बच्चे को उतारा था. इसके बाद बच्चे को लेकर उसके घर गए. जब पिता ने दरवाजा खोला तो उन्हें भी अरेस्ट कर लिया गया. हैरत की बात ये है कि पिता के साथ-साथ इमिग्रेशन अधिकारी बच्चे को भी हिरासत में अपने साथ ले गए. 

घटना पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने क्या कहा? 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बच्चे की गिरफ्तारी पर सफाई दी. उन्होंने बताया, बच्चा सिर्फ डिटेन हुआ है, अरेस्ट नहीं किया गया. एजेंट्स बच्चे को ठंड में छोड़ नहीं सकते थे और गैर-कानूनी शख्स (पिता) को गिरफ्तार करना जरूरी है. 

जबकि अधिकारियों का कहना है, पिता ने खुद बच्चे को अपने साथ रखने की इच्छा जताई थी. हालांकि स्कूल प्रशासन और परिवार ने इससे साफ इंकार किया है. उनकी दलील है कि 5 साल के बच्चे को हिरासत में लेना साफ बताता है कि बच्चे को केवल इस्तेमाल किया गया है, यह नहीं कहा जा सकता कि वह हिंसक अपराधी है. 

पहले भी स्कूल से हुई बच्चों की गिरफ्तारी 

इमिग्रेशन पॉलिसी के नाम पर मिनेसोटा में स्कूलों से बच्चों को ले जाया जाता है. लियाम से पहले 3 और छात्रों को ICE एजेंट्स ने हिरासत में लिया था. इनमें उन परिवारों के बच्चे शामिल हैं जिन पर अमेरिका में शरण से संबंधित केस चल रहे हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियाम का परिवार साल 2024 में इक्वाडोर से अमेरिका आया था. उन पर इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत केस चल रहा था लेकिन देश छोड़ने जैसा कोई आदेश नहीं दिया गया था. रिपोर्ट्स में बताया गया, पिछले 6 हफ्तों में यहां करीब 3 हजार लोगों को इमिग्रेशन पॉलिसी के उल्लंघन के नाम पर अरेस्ट किया गया है. जिसमें करीब 400 बच्चे भी शामिल हैं. चिल्ड्रेन राइट्स संस्था ने डिटेंशन सेंटर में बच्चों की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है. संस्था ने बच्चों की हेल्थ और खान-पान से जुड़ी शिकायतें बताईं. बच्चों को डिटेंशन सेंटर भेजे जाने के बाद स्कूल प्रशासन, बच्चों और परिवारों में डर का माहौल है. 

कमला हैरिस ने भी जताई चिंता 

वहीं, पांच साल के बच्चे की गिरफ्तारी पर अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने X पोस्ट पर लियाम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘लियाम सिर्फ एक बच्चा है और उसे अपने परिवार के साथ घर पर होना चाहिए न कि इमिग्रेशन एजेंसी के डिटेंशन सेंटर में, एजेंसी एक बच्चे को चारे की तरह इस्तेमाल कर रही है. इस खबर ने मुझमें गुस्सा भर दिया, आपको भी गुस्सा आना चाहिए.’

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →