'ग्रीनलैंड या वेनेजुएला का टुकड़ा' ट्रंप के गाजा पीस बोर्ड का मस्क ने उड़ाया मजाक, पूछा- Piece या Peace?

ग्रीनलैंड का छोटा सा टुकड़ा या वेनेजुएला का छोटा सा टुकड़ा? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति पर बने Board of Peace के गठन पर उनके पुराने साथी एलन मस्क ने चुटकी ली.

Author
24 Jan 2026
( Updated: 24 Jan 2026
11:59 AM )
'ग्रीनलैंड या वेनेजुएला का टुकड़ा' ट्रंप के गाजा पीस बोर्ड का मस्क ने उड़ाया मजाक, पूछा- Piece या Peace?

Elon Musk in Davos: युद्ध रोकने का क्रेडिट लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप खुद दुनिया को संघर्ष और तनाव की ओर धकेलते दिख रहे हैं. ट्रंप की हठधर्मिता को यूरोपीय देश भी खूब भांपने लगे हैं. अब तो ट्रंप के साथी भी उनका मजाक बना रहे हैं. उद्योगपति एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को बोर्ड ऑफ पीस पर आईना दिखा दिया. 

‘मैंने पीस (शांति) समिट की स्थापना के बारे में सुना और मैंने सोचा कि ये कहीं PIECE (टुकड़ा) तो नहीं है? मतलब एक पीस ग्रीनलैंड का एक पीस वेनेजुएला का. हम तो बस पीस चाहते हैं.’ मशहूर उद्योगपति एलन मस्क ने ये बातें दावोस के विश्व आर्थिक मंच पर कहीं. मस्क भले ही अपने चिर-परिचित अंदाज में मजाक कर रहे थे, लेकिन उन्होंने मजे-मजे में डोनाल्ड ट्रंप के गाजा में शांति प्लान Board of Peace के असल मायने समझाते हुए बड़ा तंज कसा. 

ग्रीनलैंड या वेनेजुएला? क्या चाहते हैं ट्रंप

स्विट्जरलैंड के दावोस में डोनाल्ड ट्रंप ने बोर्ड ऑफ पीस नाम का संगठन शुरू किया था. जिसका मकसद गाजा में शांति कायम करने के लिए कई देशों को साथ लाना था. एलन मस्क ने ट्रंप के इस प्लान के टाइटल पर खेला. उन्होंने कहा, Piece या Peace? ये सुनते ही दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर बैठे लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे. खुद मस्क ने भी हंसते हुए Piece को ग्रीनलैंड और वेनेजुएला के टुकड़े करने से जोड़ा. 

WEF में पहली बार पहुंचे एलन मस्क 

दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर एलन मस्क ने पहली बार शिरकत की. जिससे वे काफी चर्चा में हैं. चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है क्योंकि खुद WEF के आलोचक रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने न केवल इस सम्मेलन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई बल्कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों, अमेरिका की राजनीति, टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष विज्ञान पर बात की. 
दावोस में मस्क ने दोहराया कि भविष्य में रोबोट इंसानों से ज्यादा होंगे. उनके मुताबिक, वैश्विक गरीबी जैसी समस्याओं का समाधान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के जरिए संभव होगा. 

क्या है गाजा बोर्ड ऑफ पीस? 

विश्व में शांति स्थापित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोर्ड ऑफ पीस की शुरुआत की है. इसमें शामिल होने के लिए ट्रंप ने दुनिया के लगभग 60 देशों को न्योता भेजा है. इजरायली मीडिया के अनुसार, 60 में से दुनिया के 25 देशों ने ट्रंप के न्यौते को स्वीकार कर लिया है. बोर्ड ऑफ पीस में अब तक इजरायल, बहरीन, मोरक्को, अर्जेंटीना, आर्मेनिया, अजरबैजान, बुल्गारिया, हंगरी, इंडोनेशिया, जॉर्डन, कजाकिस्तान, कोसोवो, पाकिस्तान, पराग्वे, कतर, सऊदी अरब, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, बेलारूस, मिस्र, वियतनाम और मंगोलिया शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें