Advertisement

अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिक की निर्मम हत्या, पत्नी-बेटे के सामने काट दिया शख्स का गला

अमेरिका टेक्सास के डैलस में 50 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मैनेजर चंद्र मौली 'बॉब' नागमल्लैया की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई. हत्या कि घटना चंद्र मौली की पत्नी और बेटे के सामने हुई.

12 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:03 PM )
अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिक की निर्मम हत्या, पत्नी-बेटे के सामने काट दिया शख्स का गला
Representation Image

अमेरिका में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताज़ा मामला टेक्सास के डैलस से सामने आया है, जहां 50 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मैनेजर चंद्र मौली 'बॉब' नागमल्लैया की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, यह वारदात वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई. चंद्र मौली के सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज ने कथित तौर पर इस हत्या को अंजाम दिया. सबसे दर्दनाक बात यह है कि घटना चंद्र मौली की पत्नी और बेटे के सामने हुई. स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

क्यों की गई नागमल्लैया की हत्या?

दरअसल, ये हत्या की घटना बुधवार को सुबह लास के डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के आरोप में आपराधिक रिकॉर्ड वाले संदिग्ध सहकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र मौली 'बॉब' नागमल्लैया और उनके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस के बीच टूटी हुई वॉशिंग मशीन को लेकर विवाद हो गया था.

यह वारदात बुधवार सुबह डैलस के डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई. हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र मौली 'बॉब' नागमल्लैया और आरोपी के बीच टूटी हुई वॉशिंग मशीन को लेकर विवाद हुआ था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने चंद्र मौली की गला काटकर हत्या कर दी.

बेरहमी से की गई नागमल्लैया की हत्या

पुलिस के अनुसार, 37 वर्षीय आरोपी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज कथित तौर पर उस समय भड़क गया जब चंद्र मौली नागमल्लैया ने उसे सीधे संबोधित करने के बजाय किसी अन्य व्यक्ति से उनके निर्देशों का अनुवाद करने को कहा. इसी बात पर तिलमिलाए आरोपी ने चाकू निकाल लिया और नागमल्लैया पर हमला कर दिया.

मिली हुई सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को चाकू निकालते और नागमल्लैया पर हमला करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. हमले के बाद नागमल्लैया बचने के लिए उस दिशा में भागे जहाँ उनकी पत्नी और 18 वर्षीय बेटा मौजूद थे, लेकिन आरोपी ने उनका पीछा किया और परिवार के हस्तक्षेप के बावजूद उन पर हमला जारी रखा.

आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है

पुलिस के अनुसार, आरोपी योर्डानिस कोबोस-मार्टिन का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर वाहन चोरी और हमले जैसे कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल उसे बिना जमानत हिरासत में रखा गया है. यदि दोषी पाया गया, तो उसे बिना पैरोल के आजीवन कारावास या मौत की सजा हो सकती है.

इस बीच, नागमल्लैया का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा. उनके दोस्त, परिवार और स्थानीय भारतीय समुदाय इस कठिन समय में परिवार का साथ देने और समर्थन करने के लिए आगे आ रहे हैं.

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने किया ट्वीट

अमेरिका के ह्यूस्टन में स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है. दूतावास ने कहा- "हम भारतीय नागरिक चंद्र नागमल्लैया की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं. उनकी टेक्सास के डलास स्थित कार्य स्थल पर निर्ममता से हत्या कर दी गई. हम उनके परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता पहुंचा रहे हैं. घटना का आरोपी डलास पुलिस की हिरासत में है. हम मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं." 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें