Advertisement

AMU कैंपस में 43 वर्षीय शिक्षक की हत्या, दो नकाबपोश हमलावरों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) नीरज जादौन ने पुष्टि की कि दोनों हमलावरों ने पीड़ित पर गोली चलाई.

Author
25 Dec 2025
( Updated: 25 Dec 2025
11:32 AM )
AMU कैंपस में 43 वर्षीय शिक्षक की हत्या, दो नकाबपोश हमलावरों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
Image Credits_IANS

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में एक 43 साल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद कैंपस में दहशत का माहौल है. 

मृतक की पहचान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र राव दानिश के रूप में हुई है. वह पिछले 11 सालों से यूनिवर्सिटी कैंपस में एबीके हाई स्कूल में टीचर के तौर पर काम कर रहे थे.

शाम की सैर के दौरान हुआ हमला 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात राव दानिश अपने दो साथियों के साथ रोज की तरह शाम की सैर के लिए निकले थे, तभी यह घटना हुई. रात करीब 8.50 बजे, स्कूटर सवार दो लोगों ने कथित तौर पर उन्हें रोका और बंदूक की नोक पर धमकी दी. इसके बाद दानिश को तीन गोलियां मारी गईं, जिनमें से दो सिर में लगीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी रोज की आदत के अनुसार, टीचर राव दानिश हिलाल रात के खाने के बाद एएमयू कैंपस के अंदर शाम की सैर के लिए गए थे.

जब वह मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पीछे बनी कैंटीन के पास पहुंचे, तो मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया और गोलियां चला दीं.

दोनों हमलावरों ने चलाई टीचर पर गोली

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) नीरज जादौन ने पुष्टि की कि दोनों हमलावरों ने पीड़ित पर गोली चलाई.

गोली लगने के बाद दानिश को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोलीबारी यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी के पास हुई, यह इलाका शाम के समय आमतौर पर काफी भीड़भाड़ वाला रहता है.

एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने की घटना की पुष्टि

घटना की पुष्टि करते हुए एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने मीडिया को बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे हमें जानकारी मिली कि लाइब्रेरी के पास गोलीबारी हुई और एक आदमी घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. हमें पता चला कि जिस आदमी को गोली लगी थी, वह दानिश राव था और वह एबीके स्कूल में टीचर था. उसे सिर में गोली लगी थी. उसकी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.

घटना के बाद, वाइस-चांसलर नईमा खातून, एएमयू प्रशासन के सीनियर सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचीं. एसएसपी नीरज जादौन, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक और सीओ सिविल लाइंस सर्वम कुमार सहित सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

क्राइम सीन की जांच करने और सबूत इकट्ठा करने के लिए लोकल पुलिस टीमों, एक डॉग स्क्वॉड और एक फोरेंसिक टीम को तैनात किया गया.

CCTV फुटेज खंगाले रही है पुलिस 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान करने और उनकी हरकतों का पता लगाने के लिए AMU कैंपस और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें

शिकायत और शुरुआती जांच के आधार पर, एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘वो करोड़ों हैं तो हम भी करोड़ों हैं, Yogi को हाथ लगाकर देखो दुनिया में नहीं रहोगे' ! Pankaj Shastri
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें