UPSC Mains Exam 2025: अब स्मार्ट वॉच, फैंसी बोतलें और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर पहुंचने पर नहीं मिलेगी एंट्री, जानें एग्जाम हॉल के नए नियम
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल से यानी 22 अगस्त 2025 से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE Mains) का आयोजन शुरू करने जा रहा है. यह परीक्षा 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी.
Follow Us:
UPSC Mains Exam 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल से यानी 22 अगस्त 2025 से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE Mains) का आयोजन शुरू करने जा रहा है. यह परीक्षा 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा हर दिन दो पालियों में होगी, पहली पाली: सुबह 9:00 से 12:00 बजे, दूसरी पाली: दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक, इस साल करीब 14,161 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करके मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
हॉल टिकट ले जाना न भूलें, ऐसे करें डाउनलोड
UPSC ने पहले ही मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (ई-प्रवेश पत्र) जारी कर दिया है. उम्मीदवार इसे आयोग की वेबसाइट upsconline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए:
- वेबसाइट पर जाएं
- "e-Admit Card" सेक्शन पर क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
परीक्षा से पहले जान लें ये जरूरी गाइडलाइंस
UPSC ने उम्मीदवारों के लिए कुछ अहम नियम बनाए हैं जिन्हें सख्ती से फॉलो करना जरूरी है:
- एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ लाना जरूरी है
- हर सत्र के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लाना होगा.
- गेट समय से पहले बंद हो जाएगा
- सुबह की पाली में 8:30 बजे और
- दोपहर की पाली में 2:00 बजे के बाद एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा.
- सही सेंटर पर ही जाएं
- परीक्षा केवल उसी सेंटर पर दी जा सकती है जो आपके एडमिट कार्ड में लिखा है. किसी और जगह जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
- एडमिट कार्ड को अंतिम परिणाम तक संभाल कर रखें
- यह भविष्य में वेरिफिकेशन आदि में काम आएगा.
क्या-क्या चीज़ें परीक्षा हॉल में ले जाना मना है?
UPSC ने परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए कुछ चीज़ों को सख्त रूप से प्रतिबंधित किया है:
- मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां, कैमरा, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्टोरेज डिवाइस, पूरी तरह बैन हैं.
- सिर्फ सामान्य कलाई घड़ी (Analog Watch) की ही अनुमति है.
- बैग, किताबें, नोट्स या कीमती सामान लेकर मत जाएं. UPSC इनकी सुरक्षा का जिम्मा नहीं लेगा.
- खाने-पीने की चीज़ें परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते.
- पानी की बोतल अगर लेकर जा रहे हैं तो वह पारदर्शी (Transparent) होनी चाहिए.
- साइंटिफिक कैलकुलेटर नहीं, केवल साधारण कैलकुलेटर ही (अगर ज़रूरत हो) इस्तेमाल किया जा सकता है.
QCA बुकलेट और उत्तर पुस्तिका से जुड़े जरूरी निर्देश
- परीक्षा समाप्त होने से पहले QCA बुकलेट (उत्तर पुस्तिका) में जो खाली जगह हो, वहां क्रॉस (×) बना देना जरूरी है.
- हर सत्र के बाद उम्मीदवार को अपनी QCA बुकलेट जमा करनी होगी (प्रश्नपत्र अलग करने के बाद).
- अगर एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो साफ नहीं दिख रही है, तो साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो और एक वैध पहचान पत्र भी ले जाना होगा.
- उम्मीदवार को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एडमिट कार्ड पर नाम, फोटो और QR कोड सही तरीके से छपा हो.
- जिन उम्मीदवारों ने नाम बदलवाया है, उन्हें नया नाम वाला वैध सरकारी पहचान पत्र साथ रखना होगा.
सैंपल QCA बुकलेट देखने के लिए UPSC वेबसाइट पर जाएं
उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नमूना प्रश्न-उत्तर पुस्तिका (QCA Booklet Sample) देख सकते हैं. इससे आपको परीक्षा के फॉर्मेट का अंदाज़ा लग जाएगा और आप उत्तर लेखन में गड़बड़ नहीं करेंगे.यूपीएससी मुख्य परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. ऐसे में उम्मीदवारों को चाहिए कि वे:
यह भी पढ़ें
समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें
सभी ज़रूरी दस्तावेज लेकर जाएं
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचें
और परीक्षा के समय पूरे आत्मविश्वास से उत्तर दें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें