Advertisement

NEET UG Result 2025: तय हो गई तारीख, जानें कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट

NEET UG 2025 परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए अब सबसे बड़ा इंतजार उनके रिजल्ट को लेकर है. प्रोविजनल आंसर की और आपत्तियों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और जल्द ही फाइनल स्कोर कार्ड जारी होने वाला है.

12 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
06:35 PM )
NEET UG Result 2025: तय हो गई तारीख, जानें कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट
Google

NEET 2025 Result: देश के लाखों मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET UG 2025 का परिणाम जारी करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट 14 जून, 2025 तक घोषित किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने इस वर्ष की नीट परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, NTA की दूसरी वेबसाइट nta.ac.in पर भी परिणाम उपलब्ध रहेगा.

रिजल्ट कहां और कैसे देखें?

उम्मीदवार अपने परिणाम नीट की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें इस लिंक पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भरना होगा. लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर आपका स्कोर कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं.

कब हुई थी परीक्षा और कितने छात्र हुए थे शामिल?

NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई, 2025 को देशभर में आयोजित की गई थी. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक था और इसे एक ही सत्र में कराया गया था. इस परीक्षा के लिए लगभग 22.7 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे और यह परीक्षा देशभर के 500 से अधिक शहरों में फैले 5453 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इससे यह साफ है कि यह देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक है.

 प्रोविजनल आंसर की और आपत्तियों का प्रोसेस

NTA ने 3 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी थी, जिसमें उम्मीदवारों को यह मौका दिया गया था कि वे अगर किसी उत्तर से असंतुष्ट हैं तो उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। 5 जून, 2025 तक आपत्तियां स्वीकार की गई थीं. उम्मीदवारों को हर उत्तर के लिए ₹200 फीस जमा करनी पड़ी थी, जो कि गैर-वापसी योग्य थी। सभी आपत्तियों की विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा की जाएगी, और यदि आपत्तियां सही पाई जाती हैं तो फाइनल आंसर की में बदलाव किया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.

NEET UG 2025 की मार्किंग स्कीम

नीट यूजी परीक्षा में मार्किंग का तरीका भी तय होता है. इस बार भी उसी स्कीम के अनुसार मूल्यांकन होगा:

सही उत्तर देने पर +4 अंक

गलत उत्तर देने पर -1 अंक

छूटे हुए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा

इस स्कीम के तहत स्कोर तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर ऑल इंडिया रैंक दी जाएगी.

ऐसे चेक करें NEET UG 2025 रिजल्ट – स्टेप बाय स्टेप गाइड

1.सबसे पहले neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं.

2. होम पेज पर “NEET UG Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.

3. अब लॉगिन पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.

4. सबमिट करें और स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.

5. रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.

अब बस रिजल्ट का इंतजार

NEET UG 2025 परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए अब सबसे बड़ा इंतजार उनके रिजल्ट को लेकर है. प्रोविजनल आंसर की और आपत्तियों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और जल्द ही फाइनल स्कोर कार्ड जारी होने वाला है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें और किसी भी अफवाह या गैर-सत्यापित लिंक से बचें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें