हरियाणा में पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान, आयु में मिलेगी तीन साल की छूट

Haryana Police Recruitment: हरियाणा सरकार का यह फैसला उन युवाओं के लिए उम्मीद की किरण है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे. उम्र में छूट मिलने से अब वे बिना किसी चिंता के परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. सरकार और आयोग दोनों का मानना है कि इस कदम से भर्ती प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी बनेगी, और योग्य उम्मीदवारों को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिलेगा.

Author
23 Jan 2026
( Updated: 23 Jan 2026
01:14 PM )
हरियाणा में पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान, आयु में मिलेगी तीन साल की छूट
Image Source: Social Media

Haryana Police Recruitment: हरियाणा सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत दी है. जो अभ्यर्थी उम्र ज्यादा हो जाने की वजह से आवेदन नहीं कर पा रहे थे, अब वे भी इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है.यह निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर लिया गया है. इस फैसले से हजारों युवाओं को फिर से आवेदन करने और सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा.

CET में देरी बनी वजह, इसलिए मिली उम्र में छूट

पिछले कुछ वर्षों से CET परीक्षा समय पर नहीं हो पाई थी. साल 2022 के बाद कई कारणों से परीक्षा टलती रही और कुछ भर्तियां भी रद्द कर दी गईं. इसी वजह से कई उम्मीदवार उम्र सीमा पार कर गए थे. अभ्यर्थियों की इस परेशानी को देखते हुए सरकार ने आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है. यह छूट उन सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए है जो सिर्फ उम्र की वजह से अब तक आवेदन नहीं कर पा रहे थे. सरकार का मानना है कि इससे सभी को बराबरी का मौका मिलेगा.

HSSC चेयरमैन ने दी खुद जानकारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि CET 2025 के तहत निकाली गई पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में उम्र में छूट को लेकर अभ्यर्थियों की लगातार मांग आ रही थी. सरकार से निर्देश मिलने के बाद आयोग ने तीन साल की आयु छूट लागू करने का फैसला किया है. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को आने वाली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

हरियाणा पुलिस में बंपर भर्ती, हजारों पद खाली

हरियाणा पुलिस में इस बार बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली गई हैं. पुरुष कॉन्स्टेबल के 4500 पद, महिला कॉन्स्टेबल के 600 पद और जीआरपी में कॉन्स्टेबल के 400 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी तय की गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया का  मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अब तक 1 लाख 37 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है. इनमें से करीब 78 हजार उम्मीदवार अपने फॉर्म को पूरी तरह भरकर अंतिम रूप से जमा भी कर चुके हैं. आयोग का कहना है कि जिस तरह से युवा बढ़-चढ़कर आवेदन कर रहे हैं, वह काफी सराहनीय है.

युवाओं के हित में सरकार का बड़ा कदम

यह भी पढ़ें

हरियाणा सरकार का यह फैसला उन युवाओं के लिए उम्मीद की किरण है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे. उम्र में छूट मिलने से अब वे बिना किसी चिंता के परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. सरकार और आयोग दोनों का मानना है कि इस कदम से भर्ती प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी बनेगी, और योग्य उम्मीदवारों को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिलेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें