Advertisement

वेनिस में दुनिया की सबसे शाही शादी, Jeff Bezos- Lauren Sanchez की Royal Wedding का विरोध क्यों ?

टेक्नोलॉजी के बादशाह Jeff Bezos- Lauren Sanchez की शादी को सदी की सबसे बड़ी शादी कहा जा रहा है. ये आलीशान शादी Venice के आलीशान महल में हुई. हालांकि इसे लेकर विरोध भी हुआ.

28 Jun, 2025
( Updated: 28 Jun, 2025
02:30 PM )
वेनिस में दुनिया की सबसे शाही शादी, Jeff Bezos- Lauren Sanchez की Royal Wedding का विरोध क्यों ?

वेनिस, दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर, इन दिनों सूरज की हल्की धूप और यॉट पर खड़े एक खूबसूरत जोड़े की चमक से और आकर्षक हो गया है. एक तरफ हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस, तो दूसरी तरफ उनकी मंगेतर, पत्रकार और पायलट लॉरेन सांचेज. उनकी शाही शादी, तीन दिन का भव्य जश्न, और इसके खिलाफ उठती विरोध की आवाजें—यह आयोजन न्यूयॉर्क से न्यूजीलैंड तक चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ इसे “सदी की शादी” कह रहे हैं, कुछ हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, तो कुछ इसे पूंजी का प्रदर्शन मानते हैं. लेकिन इस ग्रैंड वेडिंग के पीछे की कहानी क्या है, और वेनिस के लोग क्यों हैं नाराज? आइए, इस शाही आयोजन की हर डिटेल और विरोध की वजह जानते हैं.

शाही शादी का भव्य आयोजन
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी को “सदी की सबसे बड़ी शादी” करार दिया जा रहा है. यह भव्य आयोजन 26 से 28 जून 2025 तक इटली के वेनिस में हुआ, जिसकी शुरुआत ऐतिहासिक सैन जियोर्जियो मेजियोर द्वीप पर हुई. शादी समारोह 27 जून को इस द्वीप की 16वीं सदी की चर्च में संपन्न हुआ, जबकि मुख्य रिसेप्शन 28 जून को Arsenale में हुआ, जो 14वीं सदी का एक विशाल शिपयार्ड कॉम्प्लेक्स है, जो पानी से घिरा और सुरक्षित है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस तीन दिवसीय आयोजन का खर्च €40-48 मिलियन (लगभग ₹350-420 करोड़) रहा. वेनेटो क्षेत्र के अध्यक्ष लुका जिया के मुताबिक, इस इवेंट से वेनिस की अर्थव्यवस्था को €957 मिलियन (लगभग ₹8400 करोड़) का लाभ हुआ, जिसमें ₹28.4 मिलियन होटल और लोकेशन खर्च और ₹17.6 मिलियन परिवहन और अन्य सेवाओं से आए

200 से ज्यादा शाही मेहमान हुए शामिल 
इस शादी में हॉलीवुड, बिजनेस, और राजनीति की दुनिया के बड़े नाम शामिल हुए. मेहमानों की सूची में  इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर, मार्क जकरबर्ग, किम कार्दशियन और क्लॉई कार्दशियन, ओपरा विन्फ्रे, ऑरलैंडो ब्लूम, जॉर्डन की रानी रानिया, टॉम ब्रैडी, लियोनार्डो डिकैप्रियो, बिल गेट्स, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के नाम शामिल थे.

शादी की शान-ओ-शौकत
अपनी शादी में लॉरेन जो ड्रेस पहनी हैं उनमें से एक गाउन की कीमत 12 करोड़ रुपए है. ऐसी 27 ड्रेसेज लॉरेन ने अपने लिए तैयार करवाई . इसके अलावा लॉरेन की वेडिंग रिंग की कीमत करीब 37 करोड़ रुपए है. वहीं, इस रॉयल इवेंट के लिए 95 प्राइवेट जेट्स, 3 लग्जरी यॉट, 30 वाटर टैक्सी बुक की गई हैं. तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में शान ओ शौकत की कोई कमी नहीं है. चमक धमक, खूबसूरत नज़ारे और सितारों से सजी तीन शाम…जो वेनिस की धड़कन बनी हुई हैं. 

क्यों हो रहा विरोध?
हर बड़े आयोजन के साथ कुछ विवाद भी जुड़ते हैं. बेजोस और लॉरेन की शादी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस ग्रैंड इवेंट के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए. लोगों के हाथों में पोस्टर हैं…सड़कों पर बड़े बैनर बिछे हैं…जिन पर लिखा है नो स्पेस फॉर बेजोस.

वेनिस में कुछ पर्यावरण कार्यकर्ता और स्थानीय लोग इस शादी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि इतने बड़े आयोजन से शहर की संस्कृति और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ेगा. इसलिए लोग No Space for Bezos नाम से मुहिम चला रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वेनिस शहर पहले से ही टूरिस्ट की भारी भीड़ से परेशान है ऊपर से ऐसी हाई प्रोफाइल शादियां इस परेशानी को और बढ़ा देंगी. कहा तो ये भी जा रहा है कि विरोध के कारण ही बेजोस ने वेडिंग के लिए शांत औैर प्राइवेट स्पेस चुनी है. विरोध से पहले बेजोस शादी के सभी फंक्शन वेनिस के मिसेरी कोडिया में करने वाले थे. लेकिन विरोध बढ़ता देख उन्होंने Arsenale का रुख किया. 

वेनिस की मेयर ने क्या कहा?
इन विरोध प्रदर्शन पर भी वेनिस बंटा हुआ है. वेनिस की मेयर का कहना है कि ये प्रदर्शन शर्मनाक हैं 200-300 मेहमानों के आने से शहर की व्यवस्था को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने इन विरोध की आलोचना की है और दावा किया है कि बेजोस के इस कार्यक्रम से शहर का राजस्व बढ़ेगा. वेनेटो के रिजनल प्रेसिडेंट लुका जिया के अनुसार, बेजोस और सांचेज शहर को तीन मिलियन यूरो यानी लगभग 30 करोड़ का दान दे रहे हैं. इसके साथ ही ये इवेंट वेनिस के कारीगरों को रोजगार भी दे रहा है. 

जेफ़ बेजोस की ये दूसरी शादी है
आपको बता दें कि जेफ़ बेजोस की ये दूसरी शादी है इससे पहले 1993 में उन्होंने मैकेंज़ी स्कॉट से शादी की थी. 26 साल बाद 2019 में मैकेंजी और बेजोस का तलाक़ हो गया. बहरहाल चमक-धमक के साथ विरोध को लेकर ये शादी अब पूरी दुनिया की सुर्खियों में छाई हुई है. एक ऐसा इवेंट जिसमें प्यार, पैसा, ग्लैमर और विरोध, सब कुछ देखने को मिला है.

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement