ट्रंप का टैरिफ दबाव भी नहीं रोक पाया भारत की आर्थिक रफ्तार… GDP ने 8.2% के उछाल के साथ दिखाया दम
भारत की GDP ने उम्मीद से कई गुना ग्रोथ दर्ज की है. भारत की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.2% की दर से बढ़ी है. जो कि पिछली 6 तिमाही में सबसे ज्यादा है.
Follow Us:
भारत ने अमेरिका के टैरिफ दबाव को न केवल सरलता से नाकाम किया है बल्कि अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बड़ी छलांग भी लगा दी है. भारत की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.2% की दर से बढ़ी है. जो कि पिछली 6 तिमाही में सबसे ज्यादा है.
साल 2024 की समान तिमाही में GDP 5.6% थी. वहीं अप्रैल-जून में ये 7.8% थी. ये आंकड़े नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की ओर से जारी किए गए हैं. जिसमें भारत की बूस्ट इकोनॉमी की झलक साफ देखी जा सकती है.
किस सेक्टर में कितनी ग्रोथ?
सर्विस- 10.2%
मैन्युफैक्चरिंग- 9.1%
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन- 9.7%
सेकेंडरी सेक्टर- 8.1%
कंस्ट्रक्शन सेक्टर- 7.2%
इलेक्ट्रिसिटी- 4.4%
एग्रीकल्चर सेक्टर- 3.5%
ट्रेड एंड होटल- 7.4%
GDP में उछाल की क्या हैं बड़ी वजहें?
GDP दर में उछाल की मुख्य वजह प्राइवेट कंजम्प्शन है. यानी लोगों ने अलग-अलग तरीके से दिल खोलकर खर्च किया. चाहे वो फिर नया फोन खरीदने की बात हो या बच्चे के स्कूल की फीस भरने की बात हो. तमाम खर्चे मिलकर प्राइवेट कंजम्प्शन बनते हैं. त्योहारों में ज्यादा बिक्री और खर्च भी राइवेट कंजम्प्शन का पार्ट हैं.
इसके अलावा मजबूत इकोनॉमिक परफॉर्मेंस की एक वजह ये भी है कि सरकार ने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर पैसा लगाया. नतीजन फैक्ट्रियों और बाजारों में काम बढ़ा. साथ ही साथ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ भी GDP में उछाल की बड़ी वजह है. वहीं, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश और टैक्स सुधार जैसी नीतियां उत्पादकता और दक्षता को बढ़ाने में मददगार हैं.
GDP ग्रोथ पर PM मोदी ने क्या कहा?
इस उपलब्धि के बाद PM मोदी ने कहा, GDP का 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ना हमारी सरकार की विकास केंद्रित नीतियों के प्रभाव को दिखाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, यह हमारे लोगों की कड़ी मेहनत और उद्यमशीलता को भी दर्शाता है. हमारी सरकार सुधारों को आगे बढ़ाती रहेगी और प्रत्येक नागरिक के लिए जीवन को आसान बनाने के प्रयासों को और मजबूत करेगी.
The 8.2% GDP growth in Q2 of 2025-26 is very encouraging. It reflects the impact of our pro-growth policies and reforms. It also reflects the hard work and enterprise of our people. Our government will continue to advance reforms and strengthen Ease of Living for every citizen.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2025
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने क्या कहा?
GDP के मजबूत आंकड़ों पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, अर्थव्यवस्था का मजबूत प्रदर्शन PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नीतिगत स्थिरता और निरंतरता का परिणाम है, जो दीर्घकालिक स्थिरता और विकास को बढ़ावा दे रहा है.
GDP की शानदार ग्रोथ न केवल देश को आर्थिक मोर्चे पर शक्तिशाली बनाती है बल्कि निवेश के द्वार भी खोलती है. इस ग्रोथ के साथ नौकरियों के नए मौके वेतन बढ़ने की संभावना बढ़ जाती हैं. इसका असर इनकम और खर्चों दोनों पर होता है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें