भारत की देसी कारों का विदेशी बाजार में जलवा, बिक्री में 186% की जबरदस्त बढ़ोतरी
टाटा मोटर्स ने यह भी बताया कि साल के आखिरी क्वार्टर में कंपनी अपनी बहुप्रतीक्षित नई Sierra.ev और ऑल-न्यू Sierra को लॉन्च करेगी, जिससे ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी और बिक्री में निश्चित रूप से इजाफा होगा.
Follow Us:
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा मोटर्स की गिनती सबसे भरोसेमंद और ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनियों में होती है. लेकिन जुलाई 2025 के बिक्री आंकड़े कुछ मिश्रित संकेत दे रहे हैं. पिछले महीने टाटा ने भारत में कुल 39,521 पैसेंजर कारें बेचीं, जो पहली नजर में बड़ी संख्या लगती है, लेकिन जब इसकी तुलना जुलाई 2024 के 44,725 यूनिट्स से की जाती है, तो इसमें करीब 12% की गिरावट दर्ज की गई है. इस आंकड़े में टाटा की पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक सभी प्रकार की गाड़ियाँ शामिल हैं।टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में Nexon, Punch और Harrier शामिल हैं, जिनकी मांग घरेलू बाजार में अब भी बनी हुई है, लेकिन बिक्री में गिरावट यह बताती है कि कंपनी को इस समय चुनौतीपूर्ण माहौल का सामना करना पड़ रहा है.
विदेशी बाजार में देसी टाटा कारों का जलवा, 186% की जबरदस्त ग्रोथ
हालांकि, जहां घरेलू बाजार में बिक्री गिरी है, वहीं टाटा की विदेशी बाजारों में परफॉर्मेंस शानदार रही है. जुलाई 2025 में टाटा ने 654 कारें एक्सपोर्ट कीं, जबकि जुलाई 2024 में यह संख्या सिर्फ 229 यूनिट्स थी. इसका मतलब है कि कंपनी ने एक्सपोर्ट में 186% की भारी वृद्धि दर्ज की है. सिर्फ एक महीने में टाटा ने 425 यूनिट्स की ज्यादा गाड़ियाँ एक्सपोर्ट की हैं, जो बताता है कि भारतीय कारों को अब विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है.
इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ी, EV बिक्री में 42% का इजाफा
EV सेगमेंट में भी टाटा मोटर्स की पकड़ मजबूत हो रही है. जुलाई 2025 में कंपनी ने घरेलू और एक्सपोर्ट मिलाकर कुल 7,124 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की, जो कि जुलाई 2024 की तुलना में 42% ज्यादा है. यह आंकड़ा टाटा की मजबूत EV रणनीति को दर्शाता है और बताता है कि कंपनी आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में और आक्रामक रणनीति अपना सकती है.
कुल पैसेंजर कार बिक्री में 11% की गिरावट, लेकिन उम्मीदें कायम
अगर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्केट को मिलाकर देखें, तो टाटा ने जुलाई 2025 में कुल 40,175 पैसेंजर कारें डिलीवर कीं, जबकि जुलाई 2024 में यह संख्या 44,954 यूनिट्स थी. इसका मतलब है कि कंपनी की कुल बिक्री में 11% की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि यह आंकड़ा चिंताजनक लग सकता है, लेकिन कंपनी के पास भविष्य के लिए कई मजबूत प्लान मौजूद हैं, जो बिक्री ग्राफ को फिर ऊपर ले जा सकते हैं.
आने वाली लॉन्चिंग से बढ़ेगी रफ्तार, कंपनी को त्योहारी सीज़न से उम्मीद
कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में उसकी बिक्री दोबारा रफ्तार पकड़ेगी. खासकर Harrier.ev को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है और कंपनी के पास इस मॉडल के करीब 10,000 यूनिट्स के ऑर्डर पहले से पेंडिंग हैं. इसके अलावा, त्योहारी सीजन जैसे गणेश चतुर्थी और दीवाली में गाड़ियों की मांग बढ़ती है, जिससे कंपनी को घरेलू बाजार में तेजी आने की उम्मीद है.
टाटा मोटर्स ने यह भी बताया कि साल के आखिरी क्वार्टर में कंपनी अपनी बहुप्रतीक्षित नई Sierra.ev और ऑल-न्यू Sierra को लॉन्च करेगी, जिससे ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी और बिक्री में निश्चित रूप से इजाफा होगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement