Advertisement

Gold Rate: नवरात्रि पर चढ़ा सोना-चांदी का भाव, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

Gold Price: अगर आप सोने या चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह समय सावधानी के साथ सोच-समझकर निवेश करने का है. फिलहाल बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है और अमेरिका के फेड के अगले फैसले पर सोने की दिशा काफी हद तक निर्भर करेगी.

Source: Gold Rate

आज यानी 22 सितंबर 2025 को दुबई और भारत के बाजारों में सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है. खास बात यह है कि पिछले हफ्ते भी सोने के दाम में उतार-चढ़ाव बना हुआ था. इस समय दुनियाभर के सोना निवेशक अमेरिका के फेडरल रिजर्व के अगले फैसलों पर नजर बनाए हुए हैं. पिछले हफ्ते फेड ने ब्याज दरों में कटौती की थी, जिससे सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद और मजबूत हो गई.

कम ब्याज दरों से क्यों बढ़ता है सोने का दाम?

जब बैंक ब्याज दरें घटा देते हैं, तो लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे निवेशों से कम फायदा होता है.ऐसे में निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मानकर उसमें निवेश करने लगते हैं. क्योंकि सोने पर ब्याज तो नहीं मिलता, लेकिन यह मंदी या अनिश्चित माहौल में अच्छा रिटर्न देता है. यही वजह है कि जब भी फेड जैसे बड़े संस्थान ब्याज दरों में कटौती करते हैं, तो सोने के दाम बढ़ने लगते हैं.

दुबई में 24 कैरट और 22 कैरट सोने के दाम स्थिर

आज दुबई में 24 कैरट सोना लगभग ₹106,621 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो कि कल के मुकाबले बिल्कुल स्थिर है. वहीं 22 कैरट सोने का भाव भी आज ₹98,756 प्रति 10 ग्राम पर ही बना हुआ है, जो कि कल भी यही था. इससे साफ है कि प्रीमियम कैटेगरी के सोने में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया है.

18 कैरट सोने में हल्की तेजी

हालांकि, 18 कैरट सोने के दाम में बढ़त देखने को मिली है. आज दुबई में इसका रेट ₹81,166 प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल यह ₹80,806 प्रति 10 ग्राम था. यानी कीमत में लगभग ₹360 का इजाफा हुआ है. 18 कैरट सोना आमतौर पर गहनों और हल्के आभूषणों में इस्तेमाल होता है.

 भारतीय बाजार में भी सोना और चांदी चमके

भारत में भी आज सोने की कीमत में तेजी आई है. हैदराबाद के सराफा बाजार में आज 22 कैरट सोना ₹103,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि एक दिन पहले इसका भाव ₹102,800 था. यानि यहां भी सोने ने ₹400 की छलांग लगाई है.
वहीं, चांदी के दाम में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई है. हैदराबाद में 100 ग्राम चांदी का भाव आज ₹14,800 है, जबकि कल यह ₹14,500 था. यानी चांदी के दाम में ₹300 की तेजी आई है, जो निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत है.

दुनियाभर में सोने के दाम में उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने के दाम बढ़ते नजर आ रहे हैं. COMEX (अमेरिकी गोल्ड मार्केट) पर सोना आज 0.40% या $14.63 की तेजी के साथ $3,700.41 प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है . इसका मतलब यह है कि ग्लोबल स्तर पर भी लोग सोने को सुरक्षित निवेश मानकर खरीद रहे हैं.

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

अगर आप सोने या चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह समय सावधानी के साथ सोच-समझकर निवेश करने का है. फिलहाल बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है और अमेरिका के फेड के अगले फैसले पर सोने की दिशा काफी हद तक निर्भर करेगी. अगर ब्याज दरें और घटती हैं, तो सोने के दाम और ऊपर जा सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →