Advertisement

मेसी से आगे हैं भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री, फिर क्यों विदेशी पर लुटाए 300 करोड़ और की अपने असली हीरो की अनदेखी?

अगर गोल और गोल औसत ही पैमाना है तो अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉरल लियोनल मेसी से आगे हैं भारत के हीरो सनील छेत्री. ऐसे में सवाल ये उठता है कि फिर विदेशी पर 300 करोड़ रुपए उड़ा दिए और अपने ही हीरो के लगातार करते रहे अनदेखी.

Author
17 Dec 2025
( Updated: 17 Dec 2025
06:04 PM )
मेसी से आगे हैं भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री, फिर क्यों विदेशी पर लुटाए 300 करोड़ और की अपने असली हीरो की अनदेखी?
Lionel Messi And Sunil Chhetri

अर्जेंटीना सहित फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर्स में से एक लियोनल मेसी रविवार को मुंबई पहुंचे थे. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मेसी की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम हुआ. इस इवेंट में भारतीय फुटबॉल जगत की शान, दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री को भी आमंत्रित किया गया था. यहां उनकी फैंस और भारी संख्या में मौजूद भीड़ के बीच मेसी से मुलाकात हुई. दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया. इसके बाद मेसी ने सुनील छेत्री को 10 नंबर की जर्सी भेंट की. इस पल को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस रोमांच से भर उठे. इस दौरान मेसी-सचिन की भी मुलाकात हुई. फैंस ने सचिन-सचिन के नारे भी लगाए. ये किसी ऐतिहासिक घटना से कम नहीं थी. वहीं सचिन ने भी अपनी 10 नंबर की जर्सी मेसी को भेंट की.

मेसी का सम्मान, अपने हीरो की अनदेखी!

मुंबई कार्यक्रम से पहले मेसी का हैदराबाद-कोलकाता में भी इवेंट हुआ था. यहां उनके इर्द-गिर्द VIP और प्रभावशाली लोगों का ही घेरा था. आम फैंस की तो छोड़िए खुद सुनील छेत्री की भी मुलाकात मेसी से नहीं हुई थी, ना ही उन्हें दोनों शहरों में बुलाया गया था. हां, मुंबई में जरूर छेत्री को आमंत्रित किया गया था और इस दौरान स्टेडियम में छेत्री-छेत्री के भी नारे लगे. फैंस ने कोलकाता और हैदराबाद इवेंट में छेत्री को नहीं बुलाए जाने पर सवाल उठाए थे. कईयों ने ये प्रश्न किया कि दूसरे देश के खिलाड़ी के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्ज कर दिए और यहां अपने हीरो, देश की शान फुटबॉलर्स का हाल खराब है. यहां तक कि छेत्री और बाइचिंग भूटिया के साथ हम क्या कर रहे हैं, उन्हें हीरो के तौर पर क्यों नहीं पेश किया जा रहा है.

भारत के लिए मेसी से कम नहीं हैं सुनील छेत्री!

आपको बता दें कि सुनील छेत्री का भारत के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक शुमार किया जाता है. आपको ये जानकर खुशी होगी कि छेत्री इंटरनेशनल गोल के मामले में लियोनेल मेसी के क्लब में शामिल हैं. यहां तक कि छेत्री इंटरनेशनल गोल के मामले में भी टॉप-5 में शामिल हैं. छेत्री ने भारत के लिए 157 मैचों में कुल 95 गोल दागे हैं और वो दुनिया में चौथे स्थान पर हैं. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने के मामले में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं जिनके नाम कुल 143 गोल दर्ज हैं. वहीं लियोनेल मेसी इस मामले में 115 गोल के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा ईरान के अली देई 108 गोल दाग कर तीसरे पायदान पर हैं.

गोल औसत के मामले में मेसी से आगे हैं छेत्री!

इस लिहाज से देखें तो सुनील छेत्री​ ने अपने 157 मैचों में  0.60 के औसत से 95 गोल दागे. वहीं मेसी ने अपने 196 मैचों में 0.58 के औसत से 115 गोल दागे. इस लिहाज से देखें तो गोल औसत के मामले में भारत की शान छेत्री, अर्जेंटीना के स्टार मेसी से आगे हैं. इसका मतलब है कि छेत्री ने भारत के लिए खेलते हुए प्रति मैच अधिक बार गोल किया है, वहीं इस मामले में अर्जेंटीना के मेसी पीछे हैं.

फुटबॉल में कौन कितना बड़ा, कैसे पता करते हैं?

फुटबॉल के जानकारों की मानें तो इस खेल में किसी खिलाड़ी की प्रभावशीलता या वो कितना महान फुटबॉलर है, इसको मापने का एक तरीका 'गोल औसत' या 'गोल प्रति मैच' होता है. यह दर्शाता है कि एक खिलाड़ी हर मैच में औसतन कितने गोल करता है. इस मामले में भारत के छेत्री अर्जेंटीना के स्टार मेसी से आगे हैं. 

मेसी के प्रति दीवानगी, अपने स्टार्स के लिए उदासीनता क्यों?

ऐसे में ये सवाल उठता है कि ऐसी कैसी फुटबॉल के प्रति दीवानगी जो किसी दूसरे देश के स्टार के लिए पागल हुए जा रहे हैं, लाखों-करोड़ करीब 300 करोड़ रुपए लुटा दिए जा रहे हैं और फैंस को मेसी की एक झलक नहीं मिलती है तो अपनी ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है, तोड़फोड़ की जाती है, लेकिन अपने ही स्टार जैसे कि छेत्री के प्रति उदासीनता बरते हुए हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय खेल के मामले में भी ब्रांड के पीछे भाग रहे हैं, क्योंकि अगर पैमाना प्रदर्शन होता तो ये उत्सुकता-पागलपन छेत्री के लिए होता ना कि मेसी और रोनाल्डो के लिए.

कद और मेहनत के मामले में मेसी से आगे छेत्री!

इसमें कोई शक नहीं है कि मेसी एक वैश्विक स्टार हैं और उनका कद ज्यादा है. उनका सम्मान होना चाहिए, लेकिन अपने स्टार्स की कीमत पर नहीं. अगर आंकड़ों और खेल के माहौल को देखें तो छेत्री का रिकॉर्ड ज्यादा प्रभावशाली लगता है. हां ये कहा जा सकता है कि छेत्री ने मेसी की तुलना में अपेक्षाकृत छोटी टीमों के खिलाफ गोल किए हैं, लेकिन इस बात से कोई कैसे इनकार कर सकता है कि कौन कितनी सुविधा और माहौल में खेल रहा है.

जहां क्रिकेट धर्म, वहां छेत्री ने फुटबॉल को जिंदा रखा!

ऐसे देश में जहां क्रिकेट का खेल पर वर्चस्व है. जहां क्रिकेट को धर्म का दर्जा दिया जाता हो, सचिन को भगवान कहा जाता हो, विराट-रोहित-धोनी की दीवानगी ऐसी कि देखने के लिए अनियंत्रित भीड़ आ जाती है. जिस खेल में पूरे देश का 98% पैसा है, जिसकी क्रिकेटिंग बॉडी में शामिल होने के लिए नेता-आम लोग लालायित रहते हैं, वहां पर फुटबॉल के प्रति क्रेज या उसे जिंदा छेत्री जैसे ही खिलाड़ी रखे हुए हैं. ऐसे में सवाल तो उठेंगे ही कि मेसी एक वैश्विक ब्रांड और विश्व कप विजेता हैं, जबकि छेत्री ने उस देश में फुटबॉल को जीवित रखा, जहां क्रिकेट ही सबकुछ है, उसी की तूती बोलती है. जहां ISL यानी कि फुटबॉल लीग की शुरुआत भी अगर हुई तो क्रिकेट लीग की वजह से, IPL की सफलता और मॉड्यूल को देखकर ही. वहां छेत्री अपने आप में महान हैं और ब्रांड हैं.

यह भी पढ़ें

आपको बता दें कि GOAT इंडिया टूर के तहत कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में इवेंट के बाद 15 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचे थे. अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मिनरवा मेसी ऑल स्टार्स और सेलेब्रिटी मेसी ऑल स्टार्स के बीच एक सेलेब्रिटी फुटबॉल मैच खेला गया. इस मुकाबले के बाद लियोनेल मेसी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिले. उनके साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डे पॉल भी थे. तीनों दिग्गज खिलाड़ियों ने युवा फुटबॉलर्स से अपने अनुभव साझा किए. सोमवार को लियोनेल मेसी के 'जीओएटी इंडिया टूर 2025' की भव्य मेजबानी की, जिसके साथ मेसी का ऐतिहासिक चार शहरों का भारत दौरा उनके फैंस के जबरदस्त उत्साह के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान मेसी को अपनी नजरों के सामने देखकर फैंस काफी भावुक नजर आए.  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Asia के Godfather of strongman Kartik Yadav ने Modi से लगायी ऐसी गुहार जो Athletes की बदलेगा किस्मत!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें