Advertisement

सिर्फ हिल स्टेशन ही नहीं, समुद्र की गहराइयों में भी मिलता है ट्रैवल का थ्रिल; जानें भारत के बेहतरीन स्कूबा डाइविंग डेस्टिनेशन और यहां मिलने वाले अनोखे अनुभव

ट्रैवल का असली थ्रिल सिर्फ हिल स्टेशन्स में नहीं बल्कि समुद्र की गहराइयों में भी छिपा है. स्कूबा डाइविंग एक ऐसा अनुभव है जो आपको जीवनभर याद रहेगा. अगर आप अगली बार ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो समुद्र के किनारे बने इन डेस्टिनेशन को ज़रूर अपनी लिस्ट में शामिल करें.

27 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:10 PM )
सिर्फ हिल स्टेशन ही नहीं, समुद्र की गहराइयों में भी मिलता है ट्रैवल का थ्रिल; जानें भारत के बेहतरीन स्कूबा डाइविंग डेस्टिनेशन और यहां मिलने वाले अनोखे अनुभव

अक्सर लोग ट्रैवलिंग के लिए हिल स्टेशन या पहाड़ी इलाकों को चुनते हैं, लेकिन असली रोमांच का मज़ा समुद्र की गहराइयों में भी छिपा है. स्कूबा डाइविंग ऐसा एडवेंचर है जो आपको पानी के नीचे की रंग-बिरंगी दुनिया से रूबरू कराता है. भारत में कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं जहां आप बेहतरीन स्कूबा डाइविंग का अनुभव ले सकते हैं. आइए जानते हैं कहां और कैसे.

भारत में स्कूबा डाइविंग के लिए कौन से डेस्टिनेशन मशहूर हैं?

भारत में अंडमान-निकोबार द्वीप, लक्षद्वीप, गोवा और पुडुचेरी स्कूबा डाइविंग के लिए सबसे लोकप्रिय जगहें हैं. अंडमान का हैवलॉक आइलैंड, लक्षद्वीप का अगत्ती आइलैंड और गोवा के ग्रांडे आइलैंड में पानी के नीचे की दुनिया बेहद खूबसूरत नज़र आती है.

स्कूबा डाइविंग में क्या खास अनुभव मिलता है?

स्कूबा डाइविंग आपको समुद्र की गहराई में ले जाती है जहां रंग-बिरंगी मछलियां, कोरल रीफ और समुद्री जीव एक अलग ही नज़ारा पेश करते हैं. यह अनुभव न केवल रोमांच से भरपूर होता है बल्कि मानसिक शांति भी देता है.

क्या स्कूबा डाइविंग हर कोई कर सकता है?

जी हां, स्कूबा डाइविंग किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ बेसिक हेल्थ कंडीशन्स ज़रूरी होती हैं. अगर आपको हार्ट प्रॉब्लम, सांस लेने में दिक्कत या कोई बड़ी मेडिकल कंडीशन है तो डॉक्टर की सलाह ज़रूरी है.

स्कूबा डाइविंग कब करना सबसे अच्छा रहता है?

भारत में अक्टूबर से मार्च का समय स्कूबा डाइविंग के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. इस दौरान मौसम साफ होता है और समुद्र शांत रहता है, जिससे पानी के नीचे का दृश्य और भी साफ दिखाई देता है.

क्या स्कूबा डाइविंग महंगी होती है?

नहीं, यह उतनी महंगी नहीं जितनी लोग सोचते हैं. अंडमान में एक बेसिक स्कूबा डाइविंग सेशन की कीमत लगभग 3000–6000 रुपये तक हो सकती है, वहीं गोवा और पुडुचेरी में यह थोड़ी कम भी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें

ट्रैवल का असली थ्रिल सिर्फ हिल स्टेशन्स में नहीं बल्कि समुद्र की गहराइयों में भी छिपा है. स्कूबा डाइविंग एक ऐसा अनुभव है जो आपको जीवनभर याद रहेगा. अगर आप अगली बार ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो समुद्र के किनारे बने इन डेस्टिनेशन को ज़रूर अपनी लिस्ट में शामिल करें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें