Advertisement

कार और बाइक खरीदने वालों को झटका, नए साल में बढ़ेंगी गाड़ियों की कीमतें

New Year Car Price: कई कंपनियां अपने दाम बढ़ाने का फैसला कर सकती हैं. ऐसे में अगर आप वाहन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि देर न करें, क्योंकि नए साल के बाद आपकी पसंदीदा गाड़ी ज्यादा महंगी हो सकती है.

Image Source: Social Media

अगर आप 2026 की शुरुआत में नई कार, बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. नए साल के साथ ही भारत में गाड़ियों की कीमतें बढ़ सकती हैं. कई बड़ी ऑटो कंपनियों ने इशारा किया है कि जनवरी 2026 से वे अपने वाहनों के दाम बढ़ाने वाली है.  इसका सीधा असर आम ग्राहकों पर पड़ेगा, क्योंकि वही गाड़ी अब पहले से ज्यादा कीमत में मिलेगी. कंपनियों का कहना है कि बढ़ती लागत की वजह से कीमत बढ़ाना उनकी मजबूरी बन गई है, वरना बिजनेस चलाना मुश्किल हो जाएगा.

कच्चा माल हुआ महंगा, बढ़ी कंपनियों की लागत


गाड़ियां बनाने में जिन चीजों का इस्तेमाल होता है, जैसे तांबा, एल्युमिनियम और दूसरी खास धातुएं, उनकी कीमतें पिछले कुछ समय में काफी बढ़ गई हैं. ये सभी चीजें इंजन, बैटरी, वायरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में काम आती हैं. इनमें से ज्यादातर सामान विदेशों से मंगाया जाता है. जब डॉलर महंगा होता है और रुपया कमजोर पड़ता है, तो कंपनियों को यह सामान और ज्यादा कीमत पर खरीदना पड़ता है. इसी वजह से गाड़ी बनाने की कुल लागत बढ़ गई है और कंपनियां इसका बोझ ग्राहकों पर डालने की तैयारी में हैं.

कितनी बढ़ सकती है गाड़ियों की कीमत?

ऑटो सेक्टर से जुड़े जानकारों का कहना है कि आमतौर पर कंपनियां हर साल की शुरुआत में कीमतों में बदलाव करती हैं. इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि कारों और बाइक्स की कीमतों में करीब 2 से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि बाजार में कई कंपनियां मौजूद हैं, इसलिए बहुत ज्यादा दाम बढ़ाना आसान नहीं होगा. फिर भी अच्छी डिमांड और पहले से की गई बुकिंग को देखते हुए कंपनियों को भरोसा है कि ग्राहक बढ़ी हुई कीमत पर भी गाड़ियां खरीदते रहेंगे.

किन कंपनियों ने बढ़ोतरी का संकेत दिया?


कुछ ऑटो कंपनियों ने खुलकर कहा है कि जनवरी 2026 से उनकी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. JSW MG Motor India ने बताया है कि उसके सभी मॉडल लगभग 2 प्रतिशत तक महंगे होंगे. लग्जरी कार बनाने वाली Mercedes-Benz India ने भी अपने सभी मॉडल्स की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है. वहीं BMW Motorrad India ने अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाने की बात कही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy भी अपने सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने जा रही है.

टू-व्हीलर और इलेक्ट्रिक वाहन भी होंगे महंगे


कीमत बढ़ने का असर सिर्फ कारों तक ही सीमित नहीं रहेगा. बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इससे नहीं बच पाएंगे. इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की बढ़ती कीमतें और विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव इसकी बड़ी वजह हैं. आने वाले समय में और भी कई कंपनियां अपने दाम बढ़ाने का फैसला कर सकती हैं. ऐसे में अगर आप वाहन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि देर न करें, क्योंकि नए साल के बाद आपकी पसंदीदा गाड़ी ज्यादा महंगी हो सकती है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →