Advertisement

इंडिया की फेवरेट कार का नया कमाल, 35 लाख ग्राहकों का भरोसा, बुज़ुर्गों के लिए स्विवल सीट लॉन्च

Best Maruti Suzuki: वैगनआर का यह नया फीचर साफ तौर पर दिखाता है कि कंपनी सिर्फ बिक्री पर ही नहीं, बल्कि ग्राहकों की जरूरतों और सुविधा पर भी पूरा ध्यान दे रही है.

Author
18 Dec 2025
( Updated: 18 Dec 2025
04:04 PM )
इंडिया की फेवरेट कार का नया कमाल, 35 लाख ग्राहकों का भरोसा, बुज़ुर्गों के लिए स्विवल सीट लॉन्च
Image Source: Social Media

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. कंपनी ने बताया है कि वैगनआर की तीनों पीढ़ियों को मिलाकर अब तक 35 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पूरा हो चुका है. दिसंबर 1999 में भारत में लॉन्च होने के बाद से ही वैगनआर आम लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. ऑल्टो और स्विफ्ट की तरह वैगनआर ने भी भारतीय सड़कों पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है. आज भी यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में शामिल है.

गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में होता है निर्माण


फिलहाल मारुति वैगनआर का निर्माण कंपनी के गुरुग्राम और मानेसर (हरियाणा) स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में किया जा रहा है. इन प्लांट्स से निकलने वाली वैगनआर न सिर्फ भारत में बिकती है, बल्कि कई देशों में एक्सपोर्ट भी की जाती है. इतने सालों बाद भी कार की डिमांड कम नहीं हुई है, जो इसकी भरोसेमंद क्वालिटी और कम खर्च वाली मेंटेनेंस को दिखाता है.

जापान से शुरू हुआ वैगनआर का सफर


सुजुकी वैगनआर को पहली बार सितंबर 1993 में जापान में लॉन्च किया गया था. इसे एक सेमी-बोनट स्टाइल मिनी वैगन के रूप में डिजाइन किया गया था, जो चलाने में आसान और अंदर से काफी आरामदायक थी. यही वजह है कि यह कार तेजी से लोगों की पसंद बन गई. आज वैगनआर का निर्माण जापान, भारत, हंगरी और इंडोनेशिया जैसे देशों में किया जाता है.

75 से ज्यादा देशों में बिक रही वैगनआर


वर्तमान समय में सुजुकी वैगनआर 75 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में बेची जा रही है, जिनमें जापान, भारत और यूरोप के कई देश शामिल हैं. अगस्त 2025 में वैगनआर ने 1 करोड़ यूनिट्स की ग्लोबल बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया था, जो इस कार की दुनिया भर में लोकप्रियता को दर्शाता है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास स्विवल सीट


मारुति सुजुकी ने हाल ही में वैगनआर के लिए स्विवल सीट का एक खास विकल्प पेश किया है. यह सीट खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस सीट की मदद से कार में बैठना और उतरना काफी आसान हो जाता है. यह पहल सुजुकी ग्रुप के कॉर्पोरेट स्लोगन ‘By Your Side’ से प्रेरित है, जिसका मतलब है हर ग्राहक के साथ खड़े रहना.

स्टार्टअप के साथ मिलकर की गई खास पहल


इस सुविधा को विकसित करने के लिए मारुति सुजुकी ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप TRUEAssist Technology Private Limited के साथ साझेदारी की है. यह पार्टनरशिप NSRCEL–IIM बेंगलुरु के स्टार्टअप इनक्यूबेशन प्रोग्राम के तहत की गई है. इसका मकसद नई तकनीक के जरिए कार को ज्यादा लोगों के लिए उपयोगी बनाना है.

स्विवल सीट कैसे करें ऑर्डर?


ग्राहक मारुति सुजुकी एरीना डीलरशिप्स पर जाकर स्विवल सीट को रेट्रो-फिटमेंट किट के रूप में ऑर्डर कर सकते हैं. यह सीट नई वैगनआर में भी लगवाई जा सकती है और पहले से मौजूद वैगनआर कारों में भी फिट कराई जा सकती है. सबसे खास बात यह है कि इसके इंस्टॉलेशन के दौरान कार के ढांचे या मुख्य सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया जाता.

सेफ्टी टेस्ट और वारंटी का पूरा भरोसा


मारुति वैगनआर की स्विवल सीट किट का ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा सेफ्टी टेस्ट किया गया है और यह सभी जरूरी सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है. इसके साथ 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है, जिससे ग्राहकों को पूरी तरह का भरोसा मिलता है.

हर वर्ग के लिए कार को आसान बनाना 

लक्ष्य
इस पहल के जरिए मारुति सुजुकी का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से कार का इस्तेमाल कर सके. वैगनआर का यह नया फीचर साफ तौर पर दिखाता है कि कंपनी सिर्फ बिक्री पर ही नहीं, बल्कि ग्राहकों की जरूरतों और सुविधा पर भी पूरा ध्यान दे रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अपनी पहचान कैसे छिपाते हैं Detective ? Sanjeev Deswal से सुनिये
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें