Tesla ने गुरुग्राम में खोला पहला Charging Station, फास्ट चार्जिंग के साथ 15 मिनट में मिलेगी 275 KM की रेंज
Tesla Store in Gurugram: भारत में टेस्ला मॉडल Y की शुरुआती कीमत लगभग ₹9.89 लाख बताई जा रही है. कंपनी का फोकस भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने और ग्राहकों को बेहतर चार्जिंग सुविधा देने पर है.
Follow Us:
Tesla Store in Gurugram: टेस्ला ने भारत में अपनी मौजूदगी को और मज़बूत कर लिया है. कंपनी ने गुरुग्राम में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिया है. यह चार्जिंग स्टेशन डीएलएफ होराइजन सेंटर में खुले टेस्ला सेंटर के बाद शुरू किया गया है. इसका मुख्य मकसद भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाने वाले लोगों को आसानी से और तेज़ चार्जिंग की सुविधा देना है. टेस्ला धीरे-धीरे देश में अपना चार्जिंग नेटवर्क फैला रही है, ताकि लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो.
गुरुग्राम चार्जिंग स्टेशन में क्या-क्या सुविधाएं हैं
गुरुग्राम का यह नया चार्जिंग स्टेशन होराइजन सेंटर के सरफेस पार्किंग एरिया में बनाया गया है. यहां गाड़ियों के लिए फास्ट चार्जिंग और नॉर्मल चार्जिंग, दोनों की सुविधा मौजूद है. स्टेशन पर कुल चार V4 सुपरचार्जर लगाए गए हैं, जो बहुत तेज़ी से कार को चार्ज कर देते हैं. इसके अलावा यहां तीन डेस्टिनेशन चार्जर भी हैं, जो धीरे-धीरे चार्ज करने के लिए होते हैं. अगर कोई ग्राहक थोड़ी देर के लिए रुकता है तो वह सुपरचार्जर का इस्तेमाल कर सकता है, जिससे कम समय में ज्यादा चार्ज मिल जाता है. वहीं अगर गाड़ी को ज्यादा देर तक पार्क करना है, तो डेस्टिनेशन चार्जर ज्यादा उपयोगी होते हैं.
सुपरचार्जर से कितनी जल्दी चार्ज होगी कार
टेस्ला का कहना है कि उसके सुपरचार्जर बेहद तेज़ हैं. कंपनी के मुताबिक, सुपरचार्जर से सिर्फ 15 मिनट में टेस्ला मॉडल Y कार को लगभग 275 किलोमीटर तक चलने लायक चार्ज मिल सकता है. इतनी दूरी गुरुग्राम से जयपुर जैसे सफर के लिए काफी मानी जाती है. टेस्ला का चार्जिंग सिस्टम बहुत आसान है, जिसमें बस कार को प्लग से जोड़ना होता है, चार्ज करना होता है और फिर निकल जाना होता है.
टेस्ला सुपरचार्जर का इस्तेमाल कैसे करें
टेस्ला की चार्जिंग सुविधा को मोबाइल ऐप के ज़रिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्राहक ऐप में यह देख सकते हैं कि नजदीकी चार्जिंग स्टेशन कहां है और वहां चार्जर खाली है या नहीं. चार्जिंग शुरू होने के बाद ऐप पर लाइव स्टेटस भी दिखता रहता है. चार्ज पूरा होने पर ऐप से नोटिफिकेशन भी मिल जाता है. भुगतान की पूरी प्रक्रिया भी मोबाइल ऐप से ही की जा सकती है, जिससे सब कुछ आसान हो जाता है.
दूसरे शहरों में भी बढ़ रहा टेस्ला का नेटवर्क
गुरुग्राम के बाद टेस्ला दिल्ली और मुंबई में भी अपने चार्जिंग स्टेशन चला रही है. इन शहरों में भी सुपरचार्जर और डेस्टिनेशन चार्जर दोनों तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके अलावा टेस्ला अपने ग्राहकों को घर पर चार्जिंग की सुविधा भी देती है, ताकि रोज़मर्रा के इस्तेमाल में किसी तरह की दिक्कत न हो.
भारत में टेस्ला मॉडल Y की कीमत
यह भी पढ़ें
भारत में टेस्ला मॉडल Y की शुरुआती कीमत लगभग ₹9.89 लाख बताई जा रही है. कंपनी का फोकस भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने और ग्राहकों को बेहतर चार्जिंग सुविधा देने पर है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें