Advertisement

Ducati DesertX हुई कैमरे में कैद, नए वर्जन में दिखेगा दमदार स्टाइल और परफॉर्मेंस

Ducati DesertX Price: इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कैमुफ्लाज कवर में देखा गया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी इसकी डिजाइन और परफॉर्मेंस में कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है. अगर आप एडवेंचर राइडिंग के शौकीन हैं, तो आपके लिए ये बाइक और भी खास बनने वाली है.

06 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:55 AM )
Ducati DesertX हुई कैमरे में कैद, नए वर्जन में दिखेगा दमदार स्टाइल और परफॉर्मेंस
Source: Ducat DesertX

Ducati DesertX: इटली की फेमस बाइक कंपनी Ducati अपनी एडवेंचर बाइक DesertX को अब एक नए रूप और दमदार इंजन के साथ पेश करने वाली है. हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कैमुफ्लाज कवर में देखा गया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी इसकी डिजाइन और परफॉर्मेंस में कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है. अगर आप एडवेंचर राइडिंग के शौकीन हैं, तो आपके लिए ये बाइक और भी खास बनने वाली है.

 पुराने इंजन की जगह अब नया और हल्का इंजन

DesertX में पहले जो इंजन इस्तेमाल होता था, वह था 937cc का Testastretta इंजन, जो काफी पावरफुल माना जाता है. लेकिन अब कंपनी ने इसमें एक नया और हल्का 890cc V2 इंजन देने का फैसला लिया है. यह इंजन न केवल हल्का है, बल्कि पहले से ज्यादा एफिशिएंट और पावरफुल भी है. इसका मतलब है कि बाइक अब और बेहतर माइलेज देगी और राइडिंग का मज़ा भी दोगुना हो जाएगा.

क्या होगा इस नए इंजन का फायदा?

नया 890cc V2 इंजन बाइक को तेज़ी से एक्सीलेरेट करने में मदद करेगा, यानी बाइक पहले से ज़्यादा तेजी से स्पीड पकड़ सकेगी. इसके अलावा इसका वजन कम होने से बाइक को ऑफ-रोड और पहाड़ी रास्तों पर चलाना और भी आसान हो जाएगा. ये फीचर एडवेंचर लवर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो बाइक से लंबे सफर पर निकलते हैं.

डिजाइन में भी होंगे कुछ बदलाव

हालांकि बाइक को कैमुफ्लाज कवर में देखा गया है, जिससे पूरा डिजाइन नहीं दिख पाया, लेकिन फिर भी इतना साफ है कि कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. बाइक का फ्रंट लुक थोड़ा शार्प और अग्रेसिव लग रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें नया LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपग्रेडेड सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलेगा.

कब तक लॉन्च हो सकती है ये नई DesertX?

Ducati ने फिलहाल इस बाइक की लॉन्च डेट का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन जिस तरह से बाइक की टेस्टिंग चल रही है, उससे उम्मीद की जा रही है कि 2026 की शुरुआत तक इसे मार्केट में उतारा जा सकता है. लॉन्च के समय इसकी कीमत और बाकी फीचर्स का भी खुलासा किया जाएगा.

क्या यह बाइक भारत में भी आएगी?

Ducati की DesertX को भारत में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, खासकर उन राइडर्स से जो एडवेंचर टूरिंग पसंद करते हैं. इसलिए ये उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसका नया वर्जन भारत में भी लॉन्च करेगी, ताकि यहां के बाइक लवर्स को भी इसका फायदा मिल सके.

अब और ज्यादा मज़ेदार होगी राइडिंग

नए इंजन और डिजाइन के साथ DesertX अब और भी ज्यादा एडवांस्ड और दमदार बनने जा रही है. Ducati अपने कस्टमर्स को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए लगातार नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है. अगर आप एक एडवेंचर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस नई DesertX पर नजर बनाए रखें, ये बाइक आपको रफ्तार, ताकत और आराम तीनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें