Advertisement

Mahindra Thar खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने सभी वैरिएंट्स की कीमतों में वृद्धि की, जानिए क्या बदला और क्या है नया?

Mahindra Thar: कीमत बढ़ने के बावजूद Mahindra Thar उन लोगों के लिए अब भी एक बेहतरीन SUV है, जो स्टाइल, दमदार लुक और ऑफ-रोडिंग का शौक रखते हैं.. नए फीचर्स, बेहतर सेफ्टी और हल्के डिजाइन अपडेट्स के साथ थार अब पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गई है.

Author
19 Jan 2026
( Updated: 19 Jan 2026
04:39 PM )
Mahindra Thar खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने सभी वैरिएंट्स की कीमतों में वृद्धि की, जानिए क्या बदला और क्या है नया?
Image Source: Social Media

Mahindra Thar Price: महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड SUV थार की कीमतों में इजाफा कर दिया है. साल 2026 के लिए आने वाली Mahindra Thar अब पहले से ज्यादा महंगी हो गई है. कंपनी ने बेस मॉडल को छोड़कर बाकी सभी वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी कुछ मॉडल्स में 20,000 रुपये तक की गई है. अब थार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसका टॉप मॉडल 17.19 लाख रुपये तक पहुंच गया है. यानी जो लोग थार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें अब पहले से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा.

किस वैरिएंट पर सबसे ज्यादा असर पड़ा?

अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा कीमत बढ़ोतरी 1.5 लीटर डीजल मैनुअल इंजन वाले LXT 2WD वैरिएंट में की गई है. इस वैरिएंट की कीमत करीब 1.64 प्रतिशत तक बढ़ी है. हालांकि यह बढ़ोतरी हर वैरिएंट में अलग-अलग है, लेकिन कुल मिलाकर थार अब बजट SUV नहीं रही. पहले जहां यह कई लोगों के लिए एक किफायती ऑफ-रोडर थी, अब कीमत बढ़ने के बाद यह थोड़ी प्रीमियम फील देने लगी है.

पहले से कितनी बदली है Mahindra Thar?

पिछले साल अक्टूबर में महिंद्रा ने थार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इस नए मॉडल में डिजाइन को थोड़ा फ्रेश किया गया है, लेकिन इसकी पहचान को पूरी तरह से बरकरार रखा गया है. नई थार 3-डोर में अब नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जिसमें बॉडी-कलर डिटेलिंग देखने को मिलती है. इसके साथ ही Roxx मॉडल से लिया गया नया ग्रे कलर भी जोड़ा गया है. हालांकि, इसके अलावा डिजाइन में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. थार अब भी उतनी ही रफ-टफ, दमदार और क्लासिक दिखती है, जिसके लिए यह जानी जाती है. 3-डोर बॉडी में इसका लुक और भी ज्यादा आकर्षक लगता है.

एक्सटीरियर में क्या-क्या नए बदलाव हैं?

बाहर से देखने पर थार फेसलिफ्ट काफी हद तक पुरानी थार जैसी ही लगती है. बस कुछ छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. अब इसमें नया डुअल-टोन बंपर दिया गया है और पहले जो ब्लैक ग्रिल आती थी, उसकी जगह बॉडी-कलर ग्रिल दी गई है. साइड प्रोफाइल लगभग पहले जैसी ही रखी गई है, जिससे थार की पहचान बनी रहे. पीछे की तरफ अब रियर वाइपर और वॉशर के साथ रियर कैमरा भी दिया गया है, जो पहले केवल थार Roxx में मिलता था. ये बदलाव रोजमर्रा के इस्तेमाल में गाड़ी को और ज्यादा सुविधाजनक बनाते हैं.

केबिन और फीचर्स में क्या है नया?

Mahindra Thar Facelift के अंदर काफी अच्छे और काम के बदलाव किए गए हैं. केबिन में अब नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो पहले से ज्यादा मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली है. इसके साथ नया स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. सेफ्टी के लिहाज से अब इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे जरूरी फीचर्स जोड़े गए हैं.  वहीं, कंपनी ने सॉफ्ट-टॉप ऑप्शन को हटा दिया है, जिससे अब थार ज्यादा मजबूत और प्रैक्टिकल बन गई है.

क्या थार अब भी खरीदने लायक है?

कीमत बढ़ने के बावजूद Mahindra Thar उन लोगों के लिए अब भी एक बेहतरीन SUV है, जो स्टाइल, दमदार लुक और ऑफ-रोडिंग का शौक रखते हैं.. नए फीचर्स, बेहतर सेफ्टी और हल्के डिजाइन अपडेट्स के साथ थार अब पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गई है. हां, अब इसे खरीदने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा बजट जरूर रखना होगा, लेकिन इसके रफ-टफ नेचर और ब्रांड वैल्यू को देखते हुए यह अब भी एक मजबूत विकल्प बनी हुई है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें