Advertisement

Video: गाजा में खुद की कब्र खोद रहा इजरायली बंधक, संकरी सुरंग से दिल दहला देने वाली वीडियो आई सामने, पूरी दुनिया ने देखी हमास की क्रूरता

हमास ने इजरायली बंधक इव्यातर डेविड का एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें इस आतंकी संगठन की क्रूरता नजर आ रही है. यह वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रही है. इस वीडियो पर डेविड के परिवार और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भी बयान सामने आया है.

गाजा में हमास के कब्जे में एक इजरायली बंधक की वीडियो सामने आई है. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दुबला-पतला व्यक्ति संकरी सुरंग में खुद की कब्र खोदता नजर आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हमास की क्रूरता एक बार फिर से नजर आई है. यह वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रही है. इस पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पीड़ित बंधक के परिवार ने चिंता जताई है. 

खुद की कब्र खोदता नजर आया इजरायली बंधक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है, वह 24 वर्षीय इजरायली शख्स इव्यातर डेविड हैं, जो 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद बंधक बना लिया गया था. इस वीडियो में वह बेहद कमजोर, भूखा और बेबस नजर आ रहा है. यह वीडियो डेविड के परिवार तक भी पहुंचा है. 

परिवार ने वीडियो को सार्वजनिक करने की अनुमति दी 

इस वीडियो पर डेविड के परिवार का भी रिएक्शन सामने आया है. परिवार ने अपने बयान में कहा है कि 'हमारे बेटे को जानबूझकर भूखा रखना और उसका इस्तेमाल एक प्रचार और औजार के रूप में करना, दुनिया के सामने सबसे भयावह कृत्यों में से एक है. यह वीडियो पूरी दुनिया देखे, ताकि उनके बेटे की हालत और हमास की क्रूरता को भी लोग देख सके.'

वीडियो में क्या नजर आ रहा? 

इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि डेविड एक संकीर्ण सुरंग में फावड़े से खुदाई करते नजर आते हैं और कैमरे की ओर देखते हुए कहते हैं, "मैं अपनी कब्र खुद खोद रहा हूं. मेरा शरीर हर दिन कमजोर होता जा रहा है. मैं अपनी मौत की ओर बढ़ रहा हूं. यहीं मेरी कब्र है, जहां मुझे दफनाया जाएगा'
वीडियो में साफ दिख रहा है कि उन्हें कई दिनों से खाना नहीं मिला है. इस वजह से वह काफी धीमी आवाज में बोल रहे हैं. उनके हालातों को देखकर लग रहा है कि वह पूरी तरीके से टूट चुके हैं. 

हमास के कब्जे में 49 इजरायली बंधक

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास और उसके गुटों से जुड़े लोगों ने इजरायल पर हमला किया था. इस दौरान हजारों लोगों को बंदी बनाया गया था. इनमें 1,219 लोगों की मौत हो चुकी है, जो आम नागरिक थे. वहीं अभी 49 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में है. इस हमले के बाद इजरायल की कार्रवाई में गाजा में अब तक 60 हजार से ज्यादा फिलस्तीनियों की मौत हो चुकी है. 

वीडियो पर इजरायली प्रधानमंत्री का भी बयान आया सामने 

हमास के कब्जे में इजरायली बंधक डेविड की वीडियो सामने आने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी दुख जताते हुए, इस दृश्य को बेहद झकझोर देने वाला बताया है. उन्होंने डेविड के परिवार से भी बातचीत की है और परिवार को आश्वासन दिया है कि 'सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए वह लगातार और पूरी ताकत से प्रयास में लगे हुए हैं. हमास जानबूझकर हमारे बंधकों को भूखा रख रहा है. यह उसके प्रचार की क्रूरता वाली पराकाष्ठा है'

इससे पहले एक और वीडियो हुआ था जारी

हमास और इस्लामी जिहाद की तरफ से 48 घंटे के अंदर यह दूसरी वीडियो जारी की गई है. इससे पहले भी एक इजरायली नागरिक रोम ब्रासलावस्की (21) का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह काफी कमजोर और बीमार हालत में दिखाई दे रहा है. इन सारी वीडियो के सामने आने के बाद इजरायल में बंधकों की रिहाई को लेकर प्रधानमंत्री नेतन्याहू और जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. हमास की क्रूरता को देखते हुए शनिवार देर रात हजारों लोगों ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव में एक विशाल रैली में हिस्सा लिया. यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है. इसमें प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द बातचीत शुरू कर बंधकों की सुरक्षित रिहाई और उनकी वापसी की मांग की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE