Advertisement

Fact Check: भगवाधारी CM योगी आदित्यनाथ डेनिम शर्ट और गले में रुमाल डालकर पहुंचे संसद, क्या है दावे का सच?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि हमेशा ही भगवा वस्त्र धारण करने वाले 'यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ डेनिम शर्ट और गले में रुमाल डालकर संसद पहुंचे.' Fact Check में क्या निकला?

Created By: केशव झा
17 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:57 PM )
Fact Check: भगवाधारी CM योगी आदित्यनाथ डेनिम शर्ट और गले में रुमाल डालकर पहुंचे संसद, क्या है दावे का सच?
Image: NMF News Fact Check on CM Yogi Viral Video

सोशल मीडिया और AI के जमाने में किसी खबर को बढ़ा-चढ़ाकर और गलत तरीके से प्रसारित करना आसान हो गया है. आसमान को पाताल से जोड़कर बताना मानों खेल हो गया है. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इसे और भी बढ़ावा दे रहा है. और इसके सबसे ज्यादा शिकार होते हैं जाने-माने लोग.

यही कुछ इन दिनों हो रहा है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 'यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ डेनिम शर्ट और गले में रुमाल डालकर संसद चले गए.' इसको लेकर न्यूज चैनलों और वेबसाइट्स की ओर से फैक्ट चेक भी किया जा रहा है. ऐसे में इसी दावे की जांच India TV ने भी की और हवाला NMF News की एक रिपोर्ट और वीडियो का दिया. 

क्या है  सीएम योगी को लेकर वायरल दावा?

आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि आमतौर पर क्या, हमेशा ही भगवा वस्त्र धारण करने वाले 'यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ डेनिम शर्ट और गले में रुमाल डालकर संसद पहुंचे.' इस तरह का के कई दावे हुए हैं, लेकिन हालिया वीडियो इंस्टाग्राम का है, जहां एक यूजर ने अपने पोस्ट में तस्वीर/वीडियो शेयर कर यह दावा किया. इंस्टा यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में योगी को संसद में भाषण देते हुए भी देखा जा सकता है. 

Fact Check में क्या निकला?

आपको बता दें कि India TV ने इस वीडियो की पुष्टि के लिए NMF News के एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया और दावे की जांच की. टीवी ने इस संबंध में गूगल और यूट्यूब पर रिवर्स कीवर्ड सर्चिंग, एडवांस सर्च सहित विभिन्न मेथेडोलॉजी का इस्तेमाल किया. इस दौरान चैनल की फैक्ट चेक टीम को ‘NMF’ न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मौजूद एक वीडियो मिला, जो 22 जुलाई 2025 को अपलोड हुआ था. इस पैकेज का शीर्षक था- ‘कांग्रेस पर भड़के योगी ने क्यों कह दिया- पहले सोनिया के चमचों को बैठाइये?’

आपको बता दें कि वीडियो पुराने संसद का है और लोकसभा टीवी के इस प्रसारण पर तारीख 8 दिसंबर 2004 की थी. हालांकि यहां बताना जरूरी है कि वीडियो में वही बात कही गई थी, जो वायरल दावे में भी कही गई है लेकिन वस्त्र अलग है. यूजर ने योगी आदित्यनाथ का जो वीडियो शेयर किया उसमें भाषण तो सही है लेकिन कपड़े अलग-अलग हैं. यानी कि वीडियो डॉक्टर्ड है, इससे छेड़छाड़ की गई है.

आपके लिए भी NMF News का वही वीडियो का लिंक शेयर कर दे रहा हूं जो भाषण योगी ने लोकसभा में दिया, जिसके साथ काट-छांट की गई.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें